Rajasthan: शादी का दबाव बना रही युवती का प्रिंस ने किया कत्ल, खुद कबूल किये सारे राज

अजमेर जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने करीब एक साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में काफी समय से हत्या के अजीब-अजीब मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, भरतपुर से पत्नी द्वारा पति की हत्या के मामले सामने आए हैं. सारे मामलों में एक अलग-अलग कहानी सामने आई है. वहीं अब एक और मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने युवती की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. जिससे परेशान होकर उसने युवती का कत्ल कर दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. वह ठिकाने बदल-बदल कर छिप रहा था. लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे शिकंजे में लिया है. घटना अजमेर जिले की है.

रस्सी से बंधा मिला था युवती की लाश

अजमेर जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने करीब एक साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को एसआरआर बिल्डिंग, हरिभान चौहट्टा क्षेत्र में एक युवती की लाश उसके कमरे में रस्सी से बंधा मिला था. मृतका की पहचान 28 वर्षीय युवती के रूप में हुई थी, जो किराए पर अकेली रहती थी. घटना को लेकर थाना गांधीनगर में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था.

आरोपी ने बताया क्यों की थी हत्या

जांच ओर पूछताछ के दौरान हत्या के सारे राज खुलने शुरू हुए. जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपी कैलाश चंद्र सैनी उर्फ प्रिंस (39) ने सोशल मीडिया से युवती से संपर्क कर नजदीकियां बढ़ाईं थीं. आरोपी पर युवती शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, काटा और उदयपुर में ठिकाने बदलता रहा. करीब दस हजार के इनामी इस आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी.

एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी व गोपनीय निगरानी से आरोपी को ट्रेस किया और उदयपुर से दबोच लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले विधेयक पर बोले मदन दिलावर, 'जहां ज्यादा मुस्लिम... वहां हिंदू की स्थिति खराब'