
Rajasthan Prohibition of Unlawful Conversion Bill, 2025: राजस्थान विधानसभा में जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने वाले बिल 'विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' पारित कर दिया गया है. हालांकि इस बिल के बहस में काफी शोरगुल हुआ. जबकि विपक्ष के काफी नेता इस बहस के दौरान सदन में नहीं दिखाए दिए, जिसे सत्ता पक्ष के नेताओं ने मुद्दा भी बनाया. लेकिन विपक्ष का गुस्सा धर्मांतरण प्रतिषेध विधेयक को लेकर नहीं था, बल्कि सदन में लगाए गए अतिरिक्त कैमरा को लेकर था. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष बिल पारित होने के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे.
सत्ता पक्ष की बात करें तो राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 को मंत्री और नेताओं ने देश के हित के लिए बताया है. विधेयक में जो कानून के प्रावधान उसे लेकर कहा गया है कि अब किसी भी हालत में जबरन धर्मांतरण नहीं कराया जा सकेगा. बता दें, यह कानून किसी भी धर्म में जबरन परिवर्तन को लेकर है. लेकिन मदन दिलावर ने जो बिल पर बयान दिया है. उससे सियासत गरम होने वाली है.
जहां ज्यादा मुस्लिम वहां हिंदू के लिए खतरा- मदन दिलावर
मदन दिलावर ने विधेयक पारित होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में कई बार देखने में आते हैं. ऐसे में अब जो कोई इस तरह का काम करेगा और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए जिस जगह का इस्तेमाल किया जाएगा. उसके खिलाफ अब बुलडोजर भी चल सकेगा. दिलावर ने कहा, धर्म परिवर्तन देश को खतरा होता है. आपने केरल को देखा होगा, आपने कश्मीर को देखा है, आपने पाकिस्तान को देखा है. जहां ज्यादा मुस्लिम हो गए वहां हिंदू की क्या स्थिति बनी है, यह हिंदूओं के लिए खतरा है. बांग्लादेश में क्या स्थिति बनी जहां देश को नुकसान हुआ है.
मदन दिलावर ने कहा, धर्म परिवर्तन करते ही उसकी भाषा बदल जाती है. देश के प्रति श्रद्धा और सम्मान खत्म हो जाता है और लगाओ भी खत्म हो जाता है, षड्यंत्र रचने का प्रयास वह लोग करते हैं. मदन दिलावर बोले धर्म परिवर्तन करने का एक षड्यंत्र है और जो लोग आप ऐसा प्रयास करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी बड़ा दंड मिलेगा इसमें आजीवन कारावास तक के प्रावधान है.
यह भी पढेंः "मीटिंग-मीटिंग खेल रही सरकार", जूली बोले- सदन की मर्यादा तार-तार हो रही