Rajasthan: चार दोस्तों ने रात भर की शराब पार्टी, मजाक-मजाक में चली गई 1 की जान

रातभर चली शराब पार्टी में 4 दोस्तों का मजाक जानलेवा बन गया, मजाक- मजाक में एक की जान चली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: दोस्तों के साथ नशा करने का शौक कभी इतना भी घातक हो सकता है यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है. जहां तूलेड़ा में युवकों के बीच चल रही शराब पार्टी में मजाक खतरनाक झगड़े में बदल गई. एक युवक के साथी दोस्तों ने ही इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. यह आरोप मृतक के परिवार ने लगाए है, जहां गांव तूलेड़ा में युवक की संदिग्ध मौत हो गई.

घटना के बाद सुबह युवक खुद के घर में मृत मिला. जिसके शरीर पर बेल्ट से मारपीट के निशान हैं. गांव के 3 युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

4 लोगों ने बैठकर पी शराब उसके बाद...

मृतक के भतीजे राहुल ने बताया कि तूलेड़ा गांव के मृतक अनिल पुत्र चिरंजीराव जाटव मजदूरी करता है. गांव के ही दिलीप, मोहित व सचिन उर्फ सुधांशु ने मारपीट की है. ये चारों रात को शराब पार्टी करने गए थे. वहां शराब पी. उसके बाद बाहर आने के बाद मारपीट की. मृतक के भतीजे ने बीच-बचाव भी किया. तब ये तीनों अनिल से मारपीट करते मिले उसके बाद रात करीब 12 बजे अनिल को उसके साथी के घर के कमरे में छोड़ गए, तब तक किसी को पता नहीं चला.

Advertisement

सुबह परिजनों ने देखा तो उड़ गए होश

गुरुवार सुबह युवक नहीं उठा, तब घरवालों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद परिजनों ने पूरे घटनाक्रम का पता किया. मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव के दो युवकों की जानकारी पुलिस को दी है.

Advertisement

मृतक अनिल की 10 साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण पत्नी करीब दो साल से पीहर में रह रही है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव  परिजनों को सुपुर्द किया ओर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जयपुर में एक दिन में 7 लड़कियां हुई लापता, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन 'खुशी'