Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले से एक मामला सामने आया है. जहां केंद्रीय कारागृह के ओपन जेल से सजा काट रहे हत्या और बलात्कार के मामले के दो बंदी फरार हो गए. जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस संबंध में अलवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए बंदियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस टीम गठित की गई है लेकिन अभी तक बंदी पकड़ में नहीं आए हैं. इससे पहले भी कई कैदियों के फरार होने के मामले इस जेल में सामने आ चुके है.
दुष्कर्म और हत्या में काट रहे थे सजा
अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि अलवर सेंट्रल जेल में मुकेश पुत्र दीनदयाल निवासी मांढन दुष्कर्म के मामले में मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. दूसरा राजगढ़ इलाके का सतीश हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उन्होंने बताया कि मुकेश और सतीश को पिछली साल केंद्रीय जेल के ओपन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
हाजिरी से गायब मिले दोनों कैदी
जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों सुबह के समय हाजिरी के बाद सुबह 7 बजे जेल से बाहर चले जाते हैं और शाम को लौट कर आते हैं. दोनों बाहर कोई काम धंधा करते बताए. शाम को खुली जेल के सभी बंदियों की हाजिरी होती है. शनिवार को रात के समय जब बंदियों की हाजिरी हो रही थी तो दोनों वहां मौजूद थे.
रात तक जेल प्रशासन दोनों बंदियों की तलाश में जुटा रहा, लेकिन वह नहीं आए. साथ ही दोनों बंदियों के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे थे. जेल कर्मियों ने ओपन बैरक के सभी कमरों की तलाशी ली. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर आज मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई.
व्यवहार अच्छा होने पर ओपन जेल भेजे जाते हैं कैदी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों बंदियों की तलाश शुरू कर दी है. जेल प्रशासन ने बताया कि जिन बंदियों का व्यवहार अच्छा और एक टाइम की सजा के बाद होता है. उनका मुख्य जेल से ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया जाता है.
सतीश और मुकेश का व्यवहार भी बेहतर था. इसलिए दोनों बंदियों को मुख्य जेल से ओपन जेल के वार्ड में शिफ्ट किया गया था. दोनों बंदियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीम बनाई है. दोनों टीमें अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दे रही है. इस संबंध में बंदियों के परिजनों से भी पूछताछ की गई है.