Rajasthan: अस्पताल के ICU में महिला से रेप करने वाले नर्सिंग ऑफिसर पर एक्शन, नशे का इंजेक्शन देकर की थी दरिंदगी

राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल आईसीयू में दुष्कर्म करने वाले नर्सिंग ऑफिसर को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल आईसीयू में कुछ दिन पहले एक शर्मनाक घटना हुई थी. जहां 4 जुलाई की रात 32 वर्षीय महिला मरीज के साथ अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर सुभाष गठाला ने दुष्कर्म किया था. वहीं अब इस घटना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया फिर बेड के चारों ओर पर्दे लगाकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. उस समय आईसीयू में 8 बेड पर 7 मरीज भर्ती थे जिनमें 3 महिलाएं शामिल थीं.

कॉलेज प्रशासन ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के डीन प्रोफेसर असीमदास ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी सुभाष गठाला को निलंबित कर दिया गया और मुख्यालय को इसकी सूचना दी गई. डीन ने बताया कि पुलिस की जांच के आधार पर यह कदम उठाया गया है.

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले को लेकर 6 जुलाई को पीड़िता के पति ने एमआईए थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया और जांच शुरू की.

Advertisement

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस अन्य मरीजों से भी पूछताछ कर रही है. सोमवार को पीड़िता के बयान दर्ज होंगे जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होगी.

लोगों में आक्रोश

इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीजों और परिजनों में गुस्सा है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को सजा जरूर मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Gurjar Mahapanchayat: गुर्जर समाज की इन 7 मांगों पर सरकार से बनी सहमति, महापंचायत समाप्त करने का ऐलान