अलवर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर राख

प्रारंभिक जांच मे आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे फ्रिज, काउंटर, मिठाई, अन्य उपकरण सहित करीब 14 से 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
लगभग 1 घंटे में दमकल की करीब 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
अलवर:

राजस्‍थान के अलवर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई. आग धीरे-धीरे काफी बढ़ गई. जब आग की लपटें दुकान से बाहर दिखने लगीं, तो आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद दुकानदारों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग व दुकान के मालिक को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़िया मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.  

चंद मिनटों में ही आग दुकान के बेसमेंट व पहली मंजिल तक पहुंच गई. हालाकि अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब 14 से 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. 

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया रात्रि करीब 10 बजे कन्हैया स्वीट्स में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसके बाद लगातार दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 1 घंटे बाद दमकल की करीब 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. 

प्रारंभिक जांच मे आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे फ्रिज, काउंटर, मिठाई, अन्य उपकरण सहित करीब 14 से 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article