Sirohi News: किसी ने सच ही कहा है कि जोड़ियां ऊपर वाली ही बनाकर नीचे भेजता हैं. एक न एक दिन ऐसे लोग मिल ही जाते हैं जो एक दूसरे के लिए बने होते हैं. यह कहावत सिरोही के इस जोड़े पर बिल्कुल सटीक बैठती है. जहां सात समंदर पार से भारत आकर अमेरिका की एरियाना ने सिरोही के आदित्य से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. यह शादी रणकपुर के एक निजी होटल में हुई.
यूएसए में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई थी मुलाकात
आदित्य अमेजन यूएसए में फाइनेंस मैनेजर के पद पर काम करते हैं. दुल्हन एरियाना पेशे से डॉक्टर हैं. दोनों की मुलाकात यूएसए में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज और भारतीय परंपराओं के अनुसार शादी करने का फैसला किया. जिसके लिए एरियाना अपनी मां समेत परिवार के करीब 40 सदस्यों के साथ भारत आईं.जहां सभी ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.
Dr. Ariana and Aditya Agarwal
Photo Credit: NDTV
रणकपुर में शादी के बंधन में बंधे
शादी के लिए डॉ. एरियाना के माता-पिता टिमोथी और ईवा 40 सदस्यों के साथ रविवार को अमेरिका से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे सभी सुबह रणकपुर पहुंचे. जहां डॉ. एरियाना और आदित्य अग्रवाल ने भारतीय संस्कृति और हिंदू विवाह पद्धति की सभी रस्मों के जरिए जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हुए एक-दूसरे का हाथ थामा और सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध गए.
सिरोही के रहने वाले है आदित्य अग्रवाल
आदित्य अग्रवाल सिरोही के पाली जिले के स्वरूपगंज निवासी रेवती देवी-पूरणमल अग्रवाल के पोते हैं. उनके पिता सुमन मुरारीलाल अग्रवाल मुंबई में सीए के पद पर कार्यरत हैं. आदित्य का ननिहाल फालना निवासी सुरेशचंद्र और सुशील अग्रवाल के घर पर है.
विवाह की सभी रस्में
Photo Credit: NDTV
विदेशी मेहमानों ने लिया विवाह की रस्मों का आनंद
अमेरिका से आए विदेशियों ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के अनुसार संपन्न विवाह की रस्मों की सराहना की और अविस्मरणीय क्षणों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया. सभी ने भारतीय परिधान पहने, हाथों में मेहंदी लगाई, सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य किया और विवाह की सभी रस्मों का आनंद लिया.
यह भी पढ़ें: IIFA 2025: जयपुर में मनेगा 'शोले' फिल्म के 50 साल का जश्न, राजमंदिर में दिखेगी फिर से एक बार जय वीरू की जोड़ी