
Sholay Special Screening in Rajmandir: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2025 के लिए जयपुर में तैयारियां जोर शोर से जारी है. इसी सिलसिले में सीने प्रेमियों के लिए 50 साल पहले पर्दे पर आई जय - वीरू की जोड़ी को दिखाने वाली फिल्म 'शोले' की स्पेशल स्क्रिनिंग की जा रही है. जिसके जरिए निर्देशक रमेश सिप्पी को बॉलीवुड सिनेमा में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले' इस साल 2025 के अगस्त में अपने 50 साल पूरे कर लेगी. उस समय इसके क्रेज को देखते हुए 2025 में एक बार फिर से इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया गया है. जिसे गुलाबी नगरी के जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में किया जाएगा.
राजमंदिर में होगी शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग
जयपुर के मशहूर राजमंदिर सिनेमा और हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' दोनों इस साल अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान राजमंदिर में 'शोले' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे, फिल्म कलाकार और सिने प्रेमी शामिल होंगे. राजमंदिर और 'शोले' दोनों की स्वर्ण जयंती का यह जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक होगा.
मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी राज मंदिर सिनेमा की नींव
जयपुर का राजमंदिर सिनेमा सिर्फ एक थिएटर नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है. इसे भारत का सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित सिनेमा हॉल माना जाता है. इसकी नींव 1966 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी और इसका उद्घाटन 1 जून 1976 को मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ने किया था.

Rajmandir, Jaipur
Photo Credit: Instagram
बाहरी हिस्से को नौ सितारों से गया है सजाया
इस सिनेमा हॉल को मशहूर आर्किटेक्ट डब्ल्यूएम नामजोशी ने डिजाइन किया था. राजमंदिर अपने अनोखे इंटीरियर और 'आर्ट डेको' स्टाइल के लिए जाना जाता है. इसकी छत और दीवारों पर आकर्षक सजावट, झूमर और सितारों से सजा बाहरी हिस्सा इसे शाही महल जैसा एहसास देता है. इसके बाहरी हिस्से को नौ सितारों से सजाया गया है, जो नौ रत्नों का प्रतीक हैं.
कई सालों तक हिट रही थी हिट
शोले को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जाता है. यह कई सालों तक हिट रही. इसके किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं. फिल्म का नाम याद आते ही जय वीरू, गब्बर सांभा जैसे किरदार अचानक दिमाग में आ जाते हैं. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक नया अध्याय लिखा. इसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और सलीम-जावेद की जोड़ी ने इसकी टाइमलेस स्क्रीनप्ले लिखी थी.
जयपुर में IIFA 2025 का भव्य समारोह
IIFA अवॉर्ड्स 2025 इस साल अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है और इसका आयोजन जयपुर में 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम के तहत किया जा रहा है. 7 मार्च को नेहा कक्कड़ अल्बर्ट हॉल में लाइव परफॉर्मेंस देंगी. 8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित किया जाएगा. 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले में भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों को IIFA अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IIFA 2025: राजस्थान सीएम को मिला IIFA 2025 का स्पेशल इनविटेशन, 8 और 9 मार्च को जयपुर में होना है ग्रैंड सेलिब्रेशन