CBSE Online Application: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली साल 2026 की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 9 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू कर दिया है. राजस्थान में भी CBSE प्राइवेट स्टूडेंट्स 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए आवदेन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन के लिए निर्धारित समय तय किया गया है. उसके अनुसार ही स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा.
CBSE के मुताबिक, प्राइवेट स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए आवेदन 30 सितंबर तक कर सकते हैं. यह प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिए की जाएगी.
आखिरी तारीख के बाद लगेगा फाइन
सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि जो छात्र 30 सितंबर तक अपना आवेदन शुल्क के साथ सबमिट नहीं कर पाए हैं. उन्हें एक और मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए फाइन देना पड़ेगा. 30 सितंबर के बाद विलंब शुल्क (Late Fine) के साथ 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अपना आवेदन दे सकते हैं. आवेदन शुल्क और विलंब शुल्क का पूरा विवरण CBSE की आधिकारिक साइट पर दिया गया है.
नियमित स्कूल छात्र के साथ प्राइवेट छात्र भी देंगे परीक्षा
बता दें, CBSE हर साल स्कूल के नियमित छात्रों के साथ-साथ प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए भी बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. नियमित छात्र की मुख्य परीक्षा के साथ ही प्राइवेट स्टूडेंट्स भी उसी परीक्षा में शामिल होते हैं. इस बार भी ऐसी व्यवस्था बोर्ड के द्वारा लागू की गई है.
बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से ही शुरू कर दिया है. उनके लिए भी 29 सितंबर आखिरी तारीख है. जबकि आखिरी तारीख के बाद उन्हें भी फाइन के साथ आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विद्युत निगम में टेक्नीशियन के लिए अब 2163 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर से फिर शुरू होगा आवेदन