Rajasthan: अश्वनी बना फरिश्ता, चलती ट्रेन के सामने कूदने से बचाई महिला की जान; CCTV में क़ैद घटना 

महिला ने खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए बताया कि उसे गांधीनगर, जयपुर जाना है, जबकि कांस्टेबल बार-बार उसे समझाते रहे कि यह ट्रेन इंदौर जा रही है, जयपुर नहीं. लेकिन महिला ने कांस्टेबल की बातों को अनसुना करते हुए ट्रेन की ओर बढ़ने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: ब्यावर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल अश्वनी कुमार ने अपनी सूझबूझ और फुर्ती से एक महिला की जान बचा ली. जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान करीब 11:48 बजे एक महिला प्लेटफॉर्म नंबर 1 से भागती हुई प्लेटफॉर्म नंबर 2 की ओर आई, जबकि जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन उसी समय स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी. अश्वनी कुमार ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दौड़कर महिला को पकड़ लिया और उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.

गांधीनगर जाने की जिद में महिला ने छुड़ाने की की कोशिश

महिला ने खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए बताया कि उसे गांधीनगर, जयपुर जाना है, जबकि कांस्टेबल बार-बार उसे समझाते रहे कि यह ट्रेन इंदौर जा रही है, जयपुर नहीं. लेकिन महिला ने कांस्टेबल की बातों को अनसुना करते हुए ट्रेन की ओर बढ़ने की कोशिश की. अश्वनी कुमार ने अपनी हिम्मत और दृढ़ता से महिला को पकड़कर वहीं रोक लिया. यदि उन्होंने एक पल की भी देरी की होती तो महिला की जान जा सकती थी. बाद में पूछताछ में महिला ने अपना नाम हेमलता पत्नी जयसिंह दगदी (उम्र 60 वर्ष), निवासी कृष्णा कॉलोनी, रामदेव मंदिर के पास, ब्यावर बताया.

आरपीएफ का मानवीय चेहरा, परिवार ने जताया आभार

महिला के पति जयसिंह दगदी को तुरंत सूचना दी गई, जो आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे. उन्होंने भावुक होकर कांस्टेबल अश्वनी कुमार और आरपीएफ टीम का आभार जताया और कहा कि अश्वनी आज उनके परिवार के लिए “फरिश्ता” बनकर आए. आरपीएफ के निरीक्षक नरेश कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. आरपीएफ उत्तर पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा और मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद के निर्देश में चल रहे “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत यह मानवीय कार्य पूरे विभाग के लिए गर्व का विषय बना.

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान की सियासत में सांप बहुत डस रहे हैं' पूनियां की किताब विमोचन में बोले राजेंद्र राठौड़