विज्ञापन

Rajasthan: 'राजस्थान की सियासत में सांप बहुत डस रहे हैं' पूनियां की किताब के विमोचन में बोले राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिन मुद्दों को सतीश पूनियां ने प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए सड़क पर संघर्ष करते हुए जन मुद्दे बना दिया, आज उन्हीं की बुनियाद पर भजनलाल सरकार का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा, यह पुस्तक राजनीति के छात्रों और नए कार्यकर्ताओं के लिए बेहद प्रेरक साबित होगी.

Rajasthan: 'राजस्थान की सियासत में सांप बहुत डस रहे हैं' पूनियां की किताब के विमोचन में बोले राजेंद्र राठौड़

Rajendra Rathod: जयपुर में रविवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां की पहली पुस्तक ‘अग्निपथ नहीं जनपथ' का विमोचन हुआ. यह आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ जहां सियासत, संवाद और सियासी चुहलबाज़ी सब कुछ एक साथ देखने को मिला. मंच पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भील मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सबसे ज़्यादा चर्चा सांप डसने वाली राजनीति की हुई, जिसे लेकर नेताओं ने मंच से हंसी-मज़ाक में एक-दूसरे पर तंज कसे.

सतीश जी और मुझे सत्ता में आने से पहले ही सांप ने डस लिया

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सतीश जी और मुझे सत्ता में आने से पहले ही सांप ने डस लिया. आपने किताब लिख दी, तो मैंने भी आलेख लिखना शुरू कर दिया. उम्मीद है मेरे आलेखों की किताब के विमोचन में भी कटारिया जी आएंगे. इस पर टीकाराम जूली ने व्यंग्य करते हुए कहा राजस्थान में आजकल सांप बहुत डस रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ हरियाणा बॉर्डर के इलाके से हैं और सतीश पूनियां हरियाणा प्रभारी भी हैं, इसलिए मैं यह जानने आया हूं कि आखिर कांग्रेस हरियाणा में हारी कैसे.

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा कि राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां के साथ मेरा नाम भी जोड़ लीजिए, हम तीनों ही सियासत के इस साँप-सीढ़ी वाले खेल में फिसले हैं.

कटारिया बोले “मैं महामहिम नहीं, कार्यकर्ता हूं”

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है कि नेता हर वक्त अग्निपरीक्षा देने को तैयार रहे.उन्होंने कहा कि हमारी पहचान पद से नहीं, जनता के बीच के कार्यकर्ता से है. पद आज है कल चला जाएगा लेकिन कार्यकर्ता की पहचान कोई नहीं मिटा सकता. मैं महामहिम बन गया तो क्या जनता से दूर हो जाऊं? कार्यक्रम खत्म होते ही मैं फिर से कार्यकर्ता हो जाऊंगा. सबको लगता है मेरे मजे हैं लेकिन मुझे सोने के पिंजरे में क़ैद कर दिया है.

कटारिया ने जनप्रतिनिधियों के सचिवालयों में तबादलों की अर्जियां लेकर घूमने की परंपरा को लोकतंत्र के लिए घातक बताया.

राजेंद्र राठौड़ बोले- पूनियां के संघर्ष पर टिकी है भजनलाल सरकार की नींव

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिन मुद्दों को सतीश पूनियां ने प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए सड़क पर संघर्ष करते हुए जन मुद्दे बना दिया, आज उन्हीं की बुनियाद पर भजनलाल सरकार का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा, यह पुस्तक राजनीति के छात्रों और नए कार्यकर्ताओं के लिए बेहद प्रेरक साबित होगी. इसका शीर्षक अपने आप में राजनीति की सच्ची परिभाषा है जो व्यक्ति अपने जीवन में अग्निपथ पर चलता है, वही राजनीति के जनपथ तक पहुंचता है.

सतीश पूनियां बोले- राजनीति में नॉलेज, संवाद और संवेदना तीनों ज़रूरी

सतीश पूनियां ने कहा कि राजनीतिज्ञों के बारे में यह आम धारणा है कि वे पढ़े-लिखे नहीं होते, लेकिन यह सही नहीं है. उन्होंने कहा मुझे पढ़ने और लिखने का शौक है. यह किताब मेरे विधायक कार्यकाल के अनुभवों का संकलन है जिसमें राजनीति के संघर्ष, जनसेवा और संवाद की झलक है. राजनीति में नॉलेज, संवाद और संवेदना तीनों की समान ज़रूरत है.

पूनियां ने बताया कि यह उनकी पहली किताब है और जल्द ही दूसरी किताब भी आएगी, जिसमें पर्दे के पीछे की कई कहानियां और छात्र जीवन से लेकर अब तक की राजनीतिक यात्रा दर्ज होगी.

बरजी बाई भील ने कहा किताबों के ताले खुले तो हम भी आगे बढ़े

कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने की. उन्होंने कहा, संविधान की किताब की बदौलत मैं बकरियां चराते-चराते जिला प्रमुख बन गई. आज विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब में सतीश पूनियां जी की वजह से आने का मौका मिला. पहले किताबें अलमारियों में बंद रहती थीं, लेकिन जब किताबों के ताले खुले, तो हमारी जैसी महिलाओं को भी आगे बढ़ने का रास्ता मिला.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close