Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और नंदीशालाओं के बजट आवंटन को लेकर चर्चा हुई. प्रश्नकाल के दौरान विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को लेकर सवाल पूछा. विधायक रोहित बोहरा ने सरकार से पूछा कि पिछले बजट में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटित राशि में से कितना पैसा खर्च हुआ है. इस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जवाब देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के खोलने के मापदंडों की जानकारी दी.
365 आंगनबाड़ी के लिए वित्तीय स्वीकृति
जब विधायक बोहरा ने फिर से पूछा कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना पर कितना बजट खर्च हुआ, तो दिया कुमारी ने इसे मूल प्रश्न से अलग बताते हुए कहा कि इस संबंध में अलग से जानकारी दी जा सकती है. विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस दिशा में कोई खर्च नहीं किया. इस पर दिया कुमारी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है.
नंदीशालाओं के बजट आवंटन पर चर्चा
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चित्तौड़गढ़ जिले में नंदीशालाओं के लिए बजट आवंटन को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि चित्तौड़गढ़ के नंदीशालाओं से जुड़े आवेदनों की स्थिति क्या है? और वे लंबित क्यों हैं. इस पर मंत्री जोराराम कुमावत ने जवाब दिया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कई आवेदकों के मापदंड पूरे नहीं होने के कारण उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान में पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश? विधानसभा में मंत्री ने दिया जवाब