Rajasthan Politics: मंत्री की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, लगातार तीसरे दिन भी विपक्षी विधायकों ने सदन में डाला डेरा

Tikaram Jully: धरने के सवाल पर जूली ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी डिमांड है कि व्यंग्यात्मक शब्द को कार्यवाही से हटाया जाए और हमारे सदस्यों का निलंबन वापस किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी है. आज (23 फरवरी) को विधायक दल की बैठक भी होगी. दोपहर 12:15 बजे विधायक दल की बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं, धरने के सवाल पर जूली ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी डिमांड है कि व्यंग्यात्मक शब्द को कार्यवाही से हटाया जाए और हमारे सदस्यों का निलंबन वापस किया जाए.

"बस कह कर जाते हैं कि सीएम से बातचीत कर बताएंगे"

जूली ने कहा," सत्ता पक्ष बस दिखावे के लिए बातचीत की कोशिश कर रहा है, उन्हें मीडिया के सामने बातचीत करनी चाहिए. वे बस कह कर जाते हैं कि हम मुख्यमंत्री से बातचीत कर बताएंगे, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं देते. मंत्री जो मर्जी बोलें, हम अगर सवाल उठाते हैं तो हमें निलंबित कर दें." 

अगर हमारे सदस्यों ने गलत किया तो वीडियो जारी करें- जूली

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाए कि यह चाहते हैं कि हम इनसे सवाल नहीं पूछें, हम यहां क्यों आते हैं? अगर हमारे सदस्यों ने सही आचरण नहीं किया है, गलत किया है तो उसका वीडियो जारी किया जाए. अगर हमारा आचरण सही नहीं है तो हम माफी मांगेंगे. 

सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम दो दिन से यहां सो रहे हैं, कौन अपने घर से बाहर सोना चाहता है? अब इनको सर्वदलीय बातचीत करनी चाहिए. 

Advertisement

अविनाश गहलोत की टिप्पणी के बाद सदन में हुआ था हंगामा 

बता दें कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय मंत्री अविनाश गहलोत ने जो बयान दिया, उस पर हंगामा हुआ. उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, "2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.''

मंत्री के बयान के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों ने माफी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके चलते तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में कांग्रेस का दूसरे दिन धरना जारी, भजनलाल के दो मंत्रियों ने विपक्षी विधायकों से की मुलाकात