विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2025

Rajasthan Politics: विधानसभा में कांग्रेस का दूसरे दिन धरना जारी, भजनलाल के दो मंत्रियों ने विपक्षी विधायकों से की मुलाकात

सत्ता पक्ष और विपक्ष में कल रात वार्ता हुई थी, लेकिन गतिरोध तोड़ने के लिए कोई फ़ॉर्मूला नहीं निकल पाया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही पूरी रात गुजारी.

Rajasthan Politics: विधानसभा में कांग्रेस का दूसरे दिन धरना जारी, भजनलाल के दो मंत्रियों ने विपक्षी विधायकों से की मुलाकात

Rajasthan Politics: विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक शनिवार को भी राजस्थान के विधानसभा में डटे रहे. शनिवार को संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाद सिंह बेढ़म ने सदन में जाकर विपक्षी विधायकों से मुलाक़ात की. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक जाजम पर नज़र आया. सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में विपक्ष के सदस्य रघुपति राघव राजा राम गाते हुए नजर आए. बता दें कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में कल रात वार्ता हुई थी, लेकिन गतिरोध तोड़ने के लिए कोई फ़ॉर्मूला नहीं निकल पाया. 

विधायकों के निलंबन पर कांग्रेस का धरना

कांग्रेस विधायक विधानसभा के अंदर पार्टी के छह विधायकों को निलंबित किए जाने के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. टीकाराम जूली ने कहा कि ऐसे उदाहरण हैं जब सदन की कार्यवाही से शब्दों को हटाया गया है, लेकिन सरकार खुद सदन चलाना नहीं चाहती और इसलिए इसे मुद्दा बनाया गया है. 

अविनाश गहलोत ने क्या कहा था?

बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा था, "2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.'' मंत्री के बयान के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों ने माफी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके चलते तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायक निलंबित

बाद में सदन के अंदर अशोभनीय और निंदनीय आचरण के लिए गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा कांग्रेस विधायकों के निलंबन की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

राजस्थान पीसीसी महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी से पता चलता है कि उनके मन में इंदिरा गांधी जैसी महान नेता के प्रति कोई सम्मान नहीं है. ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. छह विधायकों का निलंबन सरकार का मनमाना कदम है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan: राजस्थान के 90 नगर निकायों में अध्यक्षों को छोड़नी पड़ेगी कुर्सी! पूरा नहीं होगा कार्यकाल, सामने आई वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close