राजस्थान उपचुनाव में वोटिंग के दौरान 13 VVPAT बदले गए, 6 बजे के बाद भी हुई वोटिंग

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात में से तीन सीटों पर 75 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम वोटिंग दौसा विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग बुधवार (13 नवंबर) को कराया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण रहा. हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुई है. राजस्थान में बुधवार को रामगढ़, दौसा, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. इस दौरान कुल 1,915 मतदान केन्द्रों पर विभिन्न वर्गों, नवविवाहित, दिव्यांग, आदिवासियों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. वहीं वोटिंग के दौरान 13 VVPAT बदले जाने की बताई गई है.

6 बजे के बाद भी कुछ जगह हुई वोटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति (Closer of Poll) के समय संभावित मतदान का प्रतिशत 69.29 दर्ज किया गया है. जबकि उन्होंने बताया कि अब गुरुवार को मतदान दस्तावेजों की समीक्षा के बाद मतदान प्रतिशत के अंतिम (End of Poll) के आंकड़े सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे के बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी थीं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे थे. इन सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से होगी.

Advertisement

कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान

एक बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदले गए

महाजन ने बताया कि मतदान के उपरान्त सभी 1,915 मतदान दल ईवीएम मशीनों सहित संग्रहण केन्द्रों पर सकुशल पहुंच गए हैं. ईवीएम मशीनों के परिवहन और संग्रहण के बाद उनकी सुरक्षा में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की पालना की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटियों के चलते एक बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदले गए.

Advertisement

1,170 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग

महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के 1,915 मतदान केन्द्रों में से 1,170 पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई. कई मतदान परिसरों में मतदान कक्ष के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मतदाताओं की कतार और क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी गई. इस नवाचार के लिए रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य तथा निर्वाचन आयोग के स्तर के साथ ही पुलिस अभय कमांड सेंटर से लाइव फीड की मॉनिटरिंग की गई. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए.

Advertisement

महिलाओं, युवाओं और दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए विशेष बूथ

उपचुनाव के दौरान युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष मतदान केंद्र बनाए गए, जिनको महिलाओं और युवाओं तथा दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया गया. इसके साथ ही, युवा मतदाताओं ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की. 

होम वोटिंग के तहत रिकॉर्ड 99 प्रतिशत से अधिक मतदान

महाजन ने बताया कि 85 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई. सात विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के जरिए रिकॉर्ड 99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. कुल 3,193 मतदाता द्वारा होम वोटिंग के लिए आवेदन किया गया, जिसमें से 37 की मतदान के समय तक मृत्यु हो गई. 4 नवम्बर से 10 नवम्बर की अवधि में कुल 3,127 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया. केवल 29 मतदाता अनुपस्थित होने की वजह से मतदान नहीं कर सके. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan By-Elections: खींवसर की जीत पर गजेंद्र सिंह मूंछ मुंडवाने की बात पर कायम, बोले- ऐसी नौबत आई तो तिरुपति जाऊंगा