Rajasthan By-Elections: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग अब अंतिम चरण में है. लेकिन सियासी बयानबाजी अभी भी जारी है. हाल ही में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रचार के आखिरी दिन खींवसर सीट पर प्रचार के दौरान कहा था कि इस सीट को बीजेपी जीत रही है और 'अगर खींवसर हार गए तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा'. अब खींवसर में वोटिंग हो रही है और अब गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी.
तिरुपति में मुंडवाऊंगा सिर और मूंछ
गजेंद्र सिंह खींवसर वोटिंग के दौरान फिर से दावा किया है कि बीजेपी खींवसर में जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी सात सीटों में कम से कम 5 सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दो सीटों पर टफ फाइट बताया है जिसमें से एक दौसा सीट को लेकर कहा है कि वहां टफ फाइट दिख रही है. लेकिन वह सबसे ज्यादा खींवसर की जीत के लिए वह आश्वस्त हैं. उन्होंने बताया कि खींवसर सीट पर सभी पार्टियों को अपने कोर वोट मिलेंगे. वहीं जाट वोट में बंटवारा है. लेकिन सबसे ज्यादा बीजेपी को जाट वोट मिलेगा. आरएलपी को 30 प्रतिशत जाट वोट मिलेंगे.
वहीं जब खींवसर सीट पर जीत के दावे के साथ उनके सिर और मूंछ मुंढवाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि
मंत्री जी बयान पर कायम हैं..! pic.twitter.com/RAnnm4GDoQ
— sushant (@pareek12sushant) November 13, 2024
रेवंत राम ने कहा नेता अपने स्वार्थ में करते हैं बयानबाजी
गजेंद्र सिंह खींवसर के जीत के दावे और वादे को लेकर खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा से पत्रकारों ने नेताओं के बयान पर सवाल पूछा, नेताओं के बयानबाजी का उप-चुनाव पर कितना असर दिखाई देगा.
खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
खींवसर सीट पर बीजेपी की ओर से रेवंत राम मैदान में है. जबकि कांग्रेस सीट पर रतन चौधरी उम्मीदवार हैं जबकि आरएलपी की तरफ से कनिका बेनीवाल मैदान में हैं. खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का दब दबा रहा है ऐसे में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी जीत का दावा कर रही है.