Rajasthan Assembly By Election: भाजपा ने 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के भाजपा ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. देखें किसे कहां से मिला टिकट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा.

Rajasthan Assembly By Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है. भाजपा की पहली लिस्ट में 6 सीटों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. भाजपा ने राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के भाई को भी टिकट दिया है. मालूम हो कि राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसमें से 6 सीटों पर भाजपा (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

राजस्थान उपचुनाव 2024: भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा

  1. दौसाः जगमोहन मीणा (किरोड़ी लाल मीणा के भाई)
  2. झुंझुनू: से राजेन्द्र भाम्भू
  3. रामगढ़: से सुखवंत सिंह
  4. देवली उनियारा: से राजेन्द्र गुर्जर
  5. ख़ीवसर: से से रेवंत राम
  6. सलूम्बर: से शांता देवी 

दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट

  • जगमोहन मीणा राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं.
  • जहमोहन मीना एक रिटायर्ड RAS अधिकारी हैं.
  • 2009 में अपनी सेवा से BRS लिया था और राजनीति में आ गए.
  • जगमोहन ने लोकसभा चुनाव में भी दौसा से टिकट मांगा था.
  • अब जगमोहन को भाजपा का टिकट मिला है.

झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू भाजपा उम्मीदवार

  • राजेंद्र भांबू होंगे भाजपा से उम्मीदवार
  • 2023 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था भांबू ने
  • 42407 वोट प्राप्त कर दिखाई थी ताकत
  • लोकसभा चुनावों में हो गई थी भांबू की वापसी
  • अब पार्टी ने खेला एक बार भांबू के नाम पर दांव
  • भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट की घोषणा पर खुशी

सलूंबर से अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को टिकट

  • दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा प्रत्याशी घोषित.
  • सलूंबर जिले की सेमारी पंचायत से सरपंच रही हैं शांता मीणा. 
  • बेटे अविनाश मीणा और देवेंद्र मीणा का नाम था सुर्खियों में.
  • शांता मीणा पर लग चुके है सरपंच चुनाव में फर्जी मार्कशीट का उपयोग करने के आरोप.
  • इसी प्रकरण में दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को हुई थी जेल.

रामगढ़ से सुखवंत सिंह को भाजपा उम्मीदवार

  • सुखवंत सिंह लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं. 
  • वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था. 
  • वर्ष 2023 में भी टिकट मांग रहे थे. लेकिन टिकट नहीं मिला. 
  • सुखवंत सिंह ने चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा.
  • यहां भाजपा उम्मीदवार जय आहूजा की जमानत जब्त हो गई.
  • इस सीट पर कांग्रेस के जुबेर खान चुनाव जीते. 2018 में सुखवंत सिंह ने 72700 वोट प्राप्त किया. 
  • भाजपा ने बागी चुनाव लड़े सुखवंत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था.
  • लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने भाजपा में वापसी कराई.

देवली-उनियारा प्रत्याशी बीजेपी राजेन्द्र गुर्जर

  • 2013 से 2018 देवली उनियारा से विधायक रहे हैं.
  • युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है.
  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हैं. आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं.
  • 2013 के चुनाव में विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा को हराया था.
  • 2008 से अभी तक देवली उनियारा में हुए 4 चुनाव में एक मात्र बार राजेंद्र ने ही भाजपा का कमल खिलाया है.

खींवसर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम

  • हनुमान बेनीवाल की खींवसर सीट भाजपा ने रेवंत राम को प्रत्याशी बनाया है.
  • रेवंत राम भाजपा के पुराने नेता हैं. 2023 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल को टक्कर कड़ी टक्कर दी थी.
  • रेवंत राम किसी जमाने में हनुमान बेनीवाल के करीबी थे. लेकिन अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं.
  • रेवंतराम खींवसर क्षेत्र के सक्रिय नेता हैं, इनकी पत्नी गीता डांगा मुंडवा की प्रधान हैं.

 
यह भी पढ़ें - राजस्थान उपचुनावः BAP ने घोषित किया अपना प्रत्याशी, सलूंबर से इस युवा चेहरे को दिया मौका