उपचुनाव के प्रचार के लिए CM भजनलाल ने संभाला मोर्चा, दौसा और अलवर में की बैक टू बैक जनसभाएं

CM Bhajanlal Election Campaign: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा एक्टिव मोड में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने दौसा और अलवर में बैक टू बैक सभाएं की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM भजनलाल रोड शो के दौरान

Rajasthan Assembly Elections 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. ऐसे में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद एक के बाद एक सभाएं करके अपने काम गिनवा रहे हैं. इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा और अलवर में अपनी सभा की. इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही अपराध, रोजगार और पेपर लीक जैसे मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

अलवर में सीएम ने विकास और रोजगार पर की बात 

अलवर के रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार के दौरान CM भजन लाल शर्मा ने बड़ोदमेब में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रूपारेल में पानी आएगा तो अलवर की धरती सोना उगलेगी. किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया. कांग्रेस ने 5 साल में एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की. हम 2027 तक 24 घंटे बिजली देंगे. हमने जो कहा वह करके दिखाया. कांग्रेस के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुए. बल्कि हम एक साल में एक लाख और 5 साल में 4 लाख नौकरियां देंगे.

साथ ही CM ने कहा कि 6 लाख प्राइवेट नौकरी देंगे, कैबिनेट ने 60 हजार नौकरी को मंजूरी दी है. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि किसान का बेटा नौकरी नहीं लगे. कांग्रेस की सोच दलित विरोधी रही है. उन्होंने आंबेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा. कांग्रेस के राज में दुष्कर्मियों को बचाने का काम किया है.

सीएम ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस काल में अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ था. लेकिन अब क्रिमिनल अब आ गया तो वापस नहीं जा पाएगा. हमने ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जिससे क्राइम रेट घट गई.

Advertisement

दौसा पहुंचे सीएम ने बालाजी महराज का किया दर्शन

CM भजनलाल शर्मा दौसा पहुंचे. जहां जगमोहन मीणा के पक्ष में वोट मांगने के लिए रोड शो भी किया. सीएम ने सबसे पहले पीलू वाले बालाजी महाराज के दर्शन करते हुए रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और दौसा के प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी सवार रहे. जिले के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड पड़ा. मुख्यमंत्री के स्वागत में दौसा को पोस्टर, बैनर और झंडों से रंग दिया.

दौसा में सभी प्रमुख मार्गों पर भाजपा नेताओं के कटआउट, झंडे, बैनर और गुब्बारे सजाए गए. पूरा दौसा शहर चुनावी रंग में रंग गया. मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया, 13 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई में लिया था हिस्सा; जानें पूरा परिचय