Rajasthan News: उपचुनाव के बीच डूंगरपुर में BAP प्रदेश प्रभारी के होटल से अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

डूंगरपुर में पुलिस ने बीएपी के प्रदेश प्रभारी के होटल पर छापेमारी में अवैध शराब बरामद की है. जहां होटल में ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Rajasthan Assembly By-election News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने बीएपी के प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह के होटल पर छापेमारी की. इसमें होटल से अवैध शराब बरामद हुई है. होटल में ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि हिस्ट्रीशीटर व बीएपी प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह की तलाश की जा रही है. 

ग्राहकों को परोसी जा रही थी शराब 

पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा गुरुवार को चौरासी विधानसभा उपचुनाव में अवैध शराब पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल रोड पर होटल हवेली में ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही है. इस पर थानाधिकारी भगवानलाल के साथ एसआई अमृतलाल, हेड कांस्टेबल मोहनलाल सिंह, तेज़बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज की टीम ने लक्ष्मीनगर कॉलोनी में स्थित होटल हवेली पर छापेमारी की और अवैध शराब को जब्त कर लिया. 

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई से मच गया हड़कंप

इसी दौरान होटल में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. इसके बाद तलाशी के दौरान होटल से 3 कार्टून बीयर और अंग्रेजी शराब के 34 पव्वे बरामद किए है. इसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि होटल पर शराब को लेकर कोई लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया उनमें गजेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह शक्तावत राजपूत निवासी चंदोडा, किरण पुत्र लक्ष्मण गरासिया निवासी साबली और बाबूलाल पुत्र मानसिंह हरमोर मीणा निवासी पालसेपुर है.

Advertisement

वहीं मामले में आरोपी होटल मालिक दिग्विजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत निवासी करेलिया दोवड़ा की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan By Election: राजस्थान की 4 सीटों पर तेजी से बदल रहे समीकरण, उपचुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला