उपचुनाव प्रचार के बीच खींवसर पहुंची डिप्टी CM दिया कुमारी, बोलीं- भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी

दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है. अब खींवसर को भी इस कड़ी से जोड़ने का समय आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खींवसर विधानसभा में दिया कुमारी जनसमूह को किया सम्बोधित

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस समय विधानसभा उपचुनाव का माहौल चल रहा है. इसी बीच राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को खींवसर विधानसभा का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री ने खींवसर में एक दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. इसके साथ ही उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जिता कर कमल खिलाने का भी आवाहन किया.

राजस्थान में डबल इंजन की सरकार

आगे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है और अब खींवसर को भी इस कड़ी से जोड़ने का समय आ गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सुरेश रावत, राज्य मंत्री मंजू बाघामार, विजय सिंह चौधरी, विधायक केसाराम चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी रेवतराम डाँगा, नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला और प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भी उपस्थित रहे थे.

Advertisement
Advertisement

खींवसर को बनाए विकसित क्षेत्र

दिया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी रेवतराम डाँगा के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि खींवसर में भी ऐसा विधायक बने, जिससे कि जनता के सारे काम तुरंत हो सके और खींवसर किसी भी मायने में पीछे नहीं रह जाये. आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी है और आप मतदाता के रूप में भाजपा को अपना समर्थन दें. दिया कुमारी ने मातृशक्ति से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि वे नवम्बर 13 को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करें. उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं भी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: उपचुनाव के लिए प्रचार में सचिन पायलट की एंट्री, दौसा समेत कई सीटों पर करेंगे जनसभाएं

Diljit Dosanjh Show: आज जयपुर में होगा दिलजीत दोसांझ का शो, पुलिस ने दर्शकों के लिए जारी की चेतावनी