राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन विभाग ने सभी 7 जिलों के कलेक्टर संग की बैठक

Rajasthan Assembly By-Poll 2024: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने की संभावना है. वहां सहायक मतदान केंद्र स्थापित करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है.

Rajasthan Assembly By-Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने प्रदेश के 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ आगामी उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक की. इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी शामिल रहे. 

इस बैठक में सभी अधिकारियों को सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव,अलवर जिले में ईवीएम मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच,सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.       
दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.   
झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.    
चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.      
खींवसर विधानसभा सीट, RLP  विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.   
सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. 
रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है. 

Advertisement

'पढ़ाई चलने वाले संस्थाओं नहीं बनाए केंद्र'

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने की संभावना है. वहां सहायक मतदान केंद्र स्थापित करे. मतगणना केंद्र केवल उन शिक्षण संस्थाओं में बनाए जाएं, जहां संस्थान में पढ़ाई का कार्य बाधित नहीं हो. बैठक के दौरान निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं,आदर्श आचार संहिता, चुनावी उम्मीदवारों की पात्रता और ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के बारे में बताया. 

Advertisement

'चुनाव तारीख घोषित करने  से पहले सभी तैयारियां पूरी करें'

आगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. अधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और संशोधन से जुड़े आवेदनों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.साथ ही कहा कि इसके लिए संबंधित क्षेत्र के BLO से लेकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तक विशेष प्रयास करें और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी इस कार्य की निगरानी करें.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024: राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब चुनाव आयोग ने भी शुरू की तैयारी, EVM जांच का फर्स्ट फेज कंप्लीट