आज से शुरू होगी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए 'होम वोटिंग'

Rajasthan Assembly By-Election2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग सोमवार से शुरू होगी. अधिकारी पात्र लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मतदान करवाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Assembly By-Election Home Voting: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में घर से मतदान (होम वोटिंग) सोमवार से शुरू होगा. संबंधित अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 'होम वोटिंग' 4 नवम्बर से 10 नवम्बर की बीच 2 चरणों में होगी. घर से मतदान के लिए सूचीबद्ध सभी मतदाताओं को बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के जरिए पहले से सूचना देनी होगी और मतदान दल 4 से 8 नवम्बर के बीच उनके घर जाकर मतदान करवाएंगे.

कोई छूट गया तो 9-10 को दोबारा होगी वोटिंग

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग ले रहे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगे. उनके मुताबिक अगर किसी वजह से पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो मतदान दल एक और प्रयास के तहत 9-10 नवम्बर को दोबारा ‘होम वोटिंग' के लिए घर जाएंगे.

3 हजार से ज्यादा मतदाता शामिल

अधिकारियों के अनुसार, उपचुनाव के दौरान 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित कुल 3,193 मतदाता घर से डाक मतपत्र के जरिए मतदान करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से ‘होम वोटिंग' की सुविधा दी जाती है.

13 नवंबर को होगी वोटिंग

राज्य की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी. इन सात विधानसभा क्षेत्रों में दस महिलाओं सहित कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय वॉटरकलर वर्कशॉप, 44 कलाकार करेंगे संस्कृति-धरोहरों का प्रदर्शन