Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार (6 मार्च ) को प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते नशे और मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा जोरशोर से उठा. इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ समय में 404 मामलों में 894 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 354 मामलों में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं.
"पुलिस गठजोड़ की कोई जानकारी नहीं मिली"
विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, और इसमें पुलिस-तस्करों के गठजोड़ की शिकायतें भी सामने आई हैं. इस पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने समय-समय पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके संज्ञान में अभी तक पुलिस गठजोड़ की कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन अगर इस तरह की शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"अपराधियों पर दर्ज रहे मुकदमे"
गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा कि राजस्थान में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए गए हैं. समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कैंप लगाए गए हैं और अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी अपना रही है और नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जा रही है.
नशे की वजह से बढ़ रहा अपराध
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विधायक अमित चाचाण ने कहा कि यह एक गंभीर और गैर-राजनीतिक मामला है. नशे के कारण न केवल समाज में रिश्ते खराब हो रहे हैं, बल्कि चोरी, डकैती जैसे अपराध भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार नशे के सप्लायरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करे. इस पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में होने वाले किसी भी अपराध पर सरकार पूरी तरह सजग है और विशेष अभियान चलाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर की धरती पर आज से उतरेंगे फिल्मी सितारे, 8 से 9 मार्च तक दिखेगा बॉलीवुड का जलवा