
Jaipur IIFA 2025: 8-9 मार्च को आयोजित होने वाले भव्य समारोह आईफा 2025 की सिल्वर जुबली के लिए बॉलीवुड के सितारे आज (6 मार्च) से आने लगे हैं. आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 7:00 बजे तक कई बड़े फिल्मी सितारे जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आएंगे.
आईफा 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी
आईफा 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई है, जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए खास तौर पर तैयार की गई है. जयपुर में होने वाला यह आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और शानदार अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर रहेगा. फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होने वाला है, क्योंकि अगले दो दिनों तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिलेगा.
9 मार्च को IIFA का ग्रैंड फिनाले
IIFA 2025 की मेजबानी कार्तिक आर्यन करेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार, 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स से होगी, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा. इसके बाद 9 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहाx कलाकारों को सिनेमा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर में मनेगा 'शोले' फिल्म के 50 साल का जश्न, राजमंदिर में दिखेगी फिर से एक बार जय वीरू की जोड़ी