राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शुरू दी है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने सोमवार को अपने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें डूंगरपुर से एक, बांसवाड़ा से दो, उदयपुर जिले से तीन, झालावाड़, पाली और बाड़मेर से एक-एक उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें- Battle of Rajasthan: हनुमान बेनीवाल बोले, करीब 100 विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर देगी आरएलपी
उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली लिस्ट में डूंगरपुर के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से रणछोड़ ताबियाड को उम्मीदवार बनाया है. रणछोड़ बीटीपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी हैं. वहीं,उदयपुर जिले खेरवाड़ा से प्रवीण परमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रवीण परमार बीटीपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वहीं,बांसवाड़ा के बागीदौरा से बसंत गरासिया, उदयपुर के झाड़ोल से डॉ देव डामोर, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से देवचंद मावी, झालावाड़ के मनोहर थाना से राजकुमार कटारा, बाड़मेर के शिव से तगाराम भील, पाली के बाली सीट से मुगलाराम ओर सलूंबर सीट से प्रकाश खराड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें- Battle of Rajasthan: 23 सीटों पर रहा जीत का अंतर सबसे कम, हवा थोड़ी बदली तो बदल जाएंगे समीकरण