कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के साथ ही इन 18 सीटों पर तय हो गया मुकाबला, देखें कौन किसके सामने

Rajasthan Assembly Election 2023: इन 18 सीटों में कई बड़े नाम भी हैं. इनमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से लेकर मंत्री टीकाराम जूली, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, पूर्व मंत्री कालीचरण सरार्फ जैसे नेता शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.

Rajasthan Assembly Election 2023:  राजस्थान में शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची में 83 नेताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने 33 प्रत्याशी खड़े कर पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी अब तक 124 उम्मीदवार दो सूचियों में घोषित कर चुकी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट सामने आने के बाद 18 सीटों का मुकाबला तय हो चुका है.

इन 18 सीटों में कई बड़े नाम भी हैं. इनमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से लेकर मंत्री टीकाराम जूली, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, पूर्व मंत्री कालीचरण सरार्फ जैसे नेता शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद प्रदेश की किन 18 सीटों पर मुकाबला तय हुआ.

कांग्रेस की लिस्ट के बाद इन 18 सीटों पर मुकाबला तय

सीट             कांग्रेस VS बीजेपी                          

1. नाथद्वारा -  डॉ. सीपी जोशी VS कुंवर विश्वराज सिंह  मेवाड़
2. सवाईमाधोपुर- दानिश अबरार  VS किरोड़ीलाल मीणा
3. लक्ष्मणगढ़- गोविंद सिंह डोटासरा VS सुभाष महरिया
4. नोहर- अमित चाचाण VS अभिषेक मटोरिया
5. सुजानगढ़- मनोज मेघवाल VS संतोष मेघवाल 
6. मंडावा- रीटा चौधरी VS नरेंद्र कुमार
7. मालवीय नगर- अर्चना शर्मा VS कालीचरण सराफ
8. सांगानेर - पुष्पेंद्र भारद्वाज VS भजनलाल शर्मा
9. मुंडावर- ललित कुमार यादव VS मंजीत धर्मपाल चौधरी
10. अलवर ग्रामीण- टीकाराम जूली VS जयराम जाटव
11. जायल- मंजू देवी VS डॉ मंजू बाघमार
12. रामनिवास गावड़िया VS मानसिंह किनसरिया
13. बायतु- हरीश चौधरी VS बालाराम मूंढ़
14. बागीदौरा-महेंद्रजीत सिंह मालवीय VS कृष्णा कटारा
15. डूंगरपुर- गणेश घोघरा VS  बंसीलाल कटारा
16. कुशलगढ़- रमीला खड़िया VS भीमाभाई डामोरॉ
17. प्रतापगढ़ रामलाल मीणा VS हेमंत मीणा
18. मांडलगढ़- विवेक धाकड़ VS गोपाल लाल शर्मा

भाजपा, कांग्रेस की लिस्ट की खास बातें
शनिवार को जारी हुई भाजपा की दूसरी और कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई खास बातें भी देखने को मिली. भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे हैं. जबकि 16 सीटों पर चुनावी चेहरों में बदलाव किया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को झालरापाटन से 5वीं बार कैंडिडेट घोषित कर संशय के बादल हटा दिए हैं.

नरपत सिंह राजवी को झोटवाड़ा से टिकट नहीं देने का मलाल दूर करते हुए उन्हें पुरानी सीट चित्तौड़गढ़ से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदलकर उन्हें चूरू की जगह पुरानी सीट तारानगर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

Advertisement

नाथद्वारा में सीपी जोशी को मिलेगी कड़ी चुनौती 
राजपूत चेहरे विश्वराज सिंह को मेवाड़ के नाथद्वारा से उम्मीदवार बनाकर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ सीपी जोशी को कड़ी चुनौती दी गई है. दोनों का आमने सामने मुकाबला रोचक हो गया है. मेवाड़ के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाले विश्वराज सिंह ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है.

डीग-कुम्हेर में पर्यटन मंत्री के लिए तगड़ी फाइट

पूर्व मंत्री और वसुंधरा राजे के खास रहे स्वर्गीय दिगंबर सिंह के बेटे शैलेष सिंह को डीग-कुम्हेर सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाकर प्रदेश कांग्रेस सरकार में मौजूदा पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के सामने कड़ा मुकाबला बना दिया है.

यह भी पढ़ें - भाजपा, कांग्रेस की लिस्ट के बाद रोचक हुई नागौर की सियासी जंग, सीटिंग MLA का टिकट काट ज्योति मिर्धा को दिया मौका

Analysis: राजस्थान चुनाव के लिए टिकट बांटने में भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

Advertisement