Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 19 बार हुए पेपर लीक, बेरोजगार युवा ठगे गए, नौकरी का इंतजार करते रह गए: वसुंधरा राजे

आसपुर विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा की तारीफ करते हुए राजे ने कहा, आपके यहां का विधायक बहुत सीधा सादा है. हमेशा वो जो भी डिमांड लेकर आया, उसे पूरा किया. इस बार भी उन्होंने सोम कागदर का पानी दोवड़ा पंचायत समिति के 34 गांवों को लाने की मांग रखी है, जिसे राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनते ही सबसे पहले पूरा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
डूंगरपुर:

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. आसपुर विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.  इस दौरान पूर्व राजस्थान सीएम ने विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा को पास में खड़ा कर लोगों से समर्थन मांगा और लोगों से भाजपा को जीत दिलाने की अपील की.

राजस्थान में 19 बार हुए पेपर लीक मुद्दे को उठाते हुए पूर्व सीएम राजे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में बेरोजगार युवा नौकरी का इंतजार कर रहा है, लेकिन कांग्रेसराज में एक नहीं, 19 पेपर लीक हो गए, जिससे बेरोजगार युवा ठगा रह गया.

आसपुर विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा की तारीफ करते हुए राजे ने कहा, आपके यहां का विधायक बहुत सीधा सादा है. हमेशा वो जो भी डिमांड लेकर आया, उसे पूरा किया. इस बार भी उन्होंने सोम कागदर का पानी दोवड़ा पंचायत समिति के 34 गांवों को लाने की मांग रखी है, जिसे राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनते ही सबसे पहले पूरा करेंगे.

वहीं, राहुल गांधी का नाम लिए बैगर उन पर निशाना साधते हुए राजे ने कहा, पिछले चुनाव में कांग्रेस के एक नेता आए थे. लोगो को 1 से 10 तक गिनती सुनाई और कहा था किसानों का जो भी कर्जा है माफ कर देंगे, लेकिन 5 साल बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है.

पूर्व सीएम राजे ने कहा, सरकार स्कूल खोलने का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन स्कूलों में टीचर नहीं है, राजस्थान में एक नहीं 19 पेपर लीक हो गए और बेरोजगार युवा ठगा महसूस करने लगा है, इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, जहां जमीन की नकल निकालने से लेकर कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता है.

वसुंधरा राजे आवाहन करते हुए कहा, भ्रष्टाचार वाली इस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेंकना है. इसके बाद राजे ने जातिगत राजनीति करने वाली स्थानीय पार्टी बीटीपी ओर बीएपी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, आदिवासियों की बात करने वाले नेता जब आदिवासी पहली राष्ट्रपति बनाने की बात आई तो कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए. ऐसे लोगों से भी बचकर रहना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-'यदि भाजपा की सरकार आई तो..., तय आपको करना है', तारानगर में जनता से बोले राहुल गांधी