इस चुनाव दादी वसुंधरा राजे के साथ विनायक प्रताप सिंह डालेंगे अपना पहला वोट

विनायक प्रताप सिंह वसुंधरा राजे सिंधिया के पोत्र और सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र हैं, जिनका नाम इस बार के वोटिंग लिस्ट में आया है. विनायक झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
अपने पोते के साथ वसुंधरा राजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी तादाद में युवा इस बार अपने जीवन का पहला वोट विधानसभा चुनाव के दौरान डालेंगे. झालावाड़ विधानसभा सीट पर एक खास बात रहेंगे, जिसमें दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ विनायक प्रताप सिंह भी अपना पहला मतदान करेंगे.

विनायक प्रताप सिंह वसुंधरा राजे सिंधिया के पोत्र और सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र हैं, जिनका नाम इस बार के वोटिंग लिस्ट में आया है. विनायक झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डालेंगे.

सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह अपने जीवन का पहला वोट अपनी दादी वसुंधरा राजे के साथ डालेंगे. सांसद दुष्यंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विनायक प्रताप सिंह का नाम वोटिंग लिस्ट में आ गया है और वह पहली बार मतदान करेंगे और वह मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं विनायक करते हैं कानून की पढ़ाई

झालावाड़ बारां से सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह फिटनेस को लेकर काफी सजग और जागरूक है, वह जिमिंग के साथ-साथ ओपन एक्सरसाइज पर ज्यादा ध्यान देते हैं. आपको बताते चले कि विनायक दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. यूट्यूब पर उनका एक चैनल है, जहां वह अपनी एक्सरसाइज और एक्सरसाइज चैलेंज से संबंधित वीडियो डालते रहते हैं.

दुष्यंत सिंह संभाला हैं चुनाव की कमान

वसुंधरा राजे सिंधिया के पुत्र एवं झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ में रहकर चुनाव की कमान संभाल रहे हैं, दुष्यंत सिंह को झालावाड़ पहुंचे 2 दिन हो गए हैं, जहां वह सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, और आगामी चुनाव के मद्देनजर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Advertisement

चार नवंबर को नामांकन भरेंगी वसुंधरा राजे सिंधिया

दुष्यंत सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता जी जान से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, दुष्यंत सिंह ने बताया कि वसुंधरा राजे सिंधिया चार नवंबर को नामांकन भरेंगी और 3 नवंबर को झालावाड़ पहुंच जाएंगी, जहां वह राधा रमन प्रांगण में एक सभा को संबोधित करेंगी और नामांकन दाखिल करने के पश्चात पुनः लौट जाएंगी.

ये भी पढ़ें-Exclusive: इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों बाहरी की बजाय पार्टी नेताओं के करीबियों को दिया टिकट, जानिए वजह?

Advertisement