विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 29, 2023

इस चुनाव दादी वसुंधरा राजे के साथ विनायक प्रताप सिंह डालेंगे अपना पहला वोट

विनायक प्रताप सिंह वसुंधरा राजे सिंधिया के पोत्र और सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र हैं, जिनका नाम इस बार के वोटिंग लिस्ट में आया है. विनायक झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डालेंगे.

Read Time: 3 min
इस चुनाव दादी वसुंधरा राजे के साथ विनायक प्रताप सिंह डालेंगे अपना पहला वोट
अपने पोते के साथ वसुंधरा राजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी तादाद में युवा इस बार अपने जीवन का पहला वोट विधानसभा चुनाव के दौरान डालेंगे. झालावाड़ विधानसभा सीट पर एक खास बात रहेंगे, जिसमें दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ विनायक प्रताप सिंह भी अपना पहला मतदान करेंगे.

विनायक प्रताप सिंह वसुंधरा राजे सिंधिया के पोत्र और सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र हैं, जिनका नाम इस बार के वोटिंग लिस्ट में आया है. विनायक झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डालेंगे.

सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह अपने जीवन का पहला वोट अपनी दादी वसुंधरा राजे के साथ डालेंगे. सांसद दुष्यंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विनायक प्रताप सिंह का नाम वोटिंग लिस्ट में आ गया है और वह पहली बार मतदान करेंगे और वह मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं विनायक करते हैं कानून की पढ़ाई

झालावाड़ बारां से सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह फिटनेस को लेकर काफी सजग और जागरूक है, वह जिमिंग के साथ-साथ ओपन एक्सरसाइज पर ज्यादा ध्यान देते हैं. आपको बताते चले कि विनायक दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. यूट्यूब पर उनका एक चैनल है, जहां वह अपनी एक्सरसाइज और एक्सरसाइज चैलेंज से संबंधित वीडियो डालते रहते हैं.

दुष्यंत सिंह संभाला हैं चुनाव की कमान

वसुंधरा राजे सिंधिया के पुत्र एवं झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ में रहकर चुनाव की कमान संभाल रहे हैं, दुष्यंत सिंह को झालावाड़ पहुंचे 2 दिन हो गए हैं, जहां वह सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, और आगामी चुनाव के मद्देनजर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.

चार नवंबर को नामांकन भरेंगी वसुंधरा राजे सिंधिया

दुष्यंत सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता जी जान से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, दुष्यंत सिंह ने बताया कि वसुंधरा राजे सिंधिया चार नवंबर को नामांकन भरेंगी और 3 नवंबर को झालावाड़ पहुंच जाएंगी, जहां वह राधा रमन प्रांगण में एक सभा को संबोधित करेंगी और नामांकन दाखिल करने के पश्चात पुनः लौट जाएंगी.

ये भी पढ़ें-Exclusive: इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों बाहरी की बजाय पार्टी नेताओं के करीबियों को दिया टिकट, जानिए वजह?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close