हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बेनीवाल बोले, 'मेरी सरकार आई तो कइयों के हाथ पीले करवा दूंगा'

सत्ता संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ओसियां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा में विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार का बिना नाम लिए जुबानी हमला बोला. बेनीवाल ने कहा, तीन दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी, फिर देखना कितना बोलते हैं. मेरी सरकार आ गई तो वही होगा जो आप लोग सोच रहे हो.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल ( फाइल फोटो)
जोधपुर:

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जोधपुर विधानसभा चुनाव को लेकर अभी आचार संहिता लगी नहीं है, लेकिन उससे पहले ही वोटरों को रिझाने के लिए नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार में जुट गईं हैं. इसी बीच जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) और कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

बेनीवाल ने मदेरणा पर साधा निशाना

सत्ता संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ओसियां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा में विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार का बिना नाम लिए जुबानी हमला बोला. बेनीवाल ने कहा, तीन दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी, फिर देखना कितना बोलते हैं. मेरी सरकार आ गई तो वही होगा जो आप लोग सोच रहे हो.

बेनीवाल ने कहा कि इस बार ओसियां में आरएलपी और बीजेपी की टक्कर होगी, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जो लोग खुद का अस्तित्व बचाने के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे, वह आज बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं.

बेनीवाल ने आगे कहा कि ओसियां में विदेशी आएंगे और यहां से क्या लेकर जाएंगे? मैं यहां से सीडी लेकर जाऊंगा और यहां की सीडी दिल्ली तक प्रसिद्ध है. उसके चर्चे दिल्ली में आज भी है. ओसियां की सीडी नाम से पहले दुकान भी थी. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि मेरी सरकार आई तो कइयों के हाथ पीले करवा दूंगा. समाज के लोगों का ध्यान तो रखना ही पड़ेगा.

मदेरणा का बेनीवाल पर पलटवार

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा ओसियां में सीडी प्रकरण के जिक्र का जवाब दिया. तिवरी में एक शिलान्यास समारोह में दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल के बयान पर टिप्पणी देते हुए कहा, आपकी ओछी और असभ्य भाषा के भाषण जब आपकी बेटी 20 बरस की होगी, तब सुनेगी तो उस पर क्या बीतेगी. आज तो आप समाज की बेटी के खिलाफ निम्न स्तर की भाषा से कटाक्ष कर रहे हैं. 

Advertisement
तुम सब मिलकर आ जाओ. मैं मुकाबले की तैयारी लिए तैयार हूं और मेरा परिवार 1952 से ओसियां और भोपालगढ़ से चुनाव लड़कर जीत रहा है, इस बेनीवाल की मेहरबानी से नहीं. हम लोग किसान कौम के वोटो की ताकत से जीत रहे हैं.                       -दिव्या मदेरणा, कांग्रेस विधायक

बद्रीराम जाखड़ व हनुमान बेनीवाल मिले हुए हैं

दिव्या मदेरणा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल कह रहे हैं कि ओसियां से गंदगी हटानी है. मैं समाज की बेटी हूं और वह समाज की बेटी को गंदगी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, आरएलपी के तीनों विधायक जेल जा रहे थे, बेनीवाल ने मुख्यमंत्री के पैर पड़कर उन्हें बचाया. दिव्या ने कहा कि बद्रीराम जाखड़ व हनुमान बेनीवाल मिले हुए हैं.

मदेरणा ने पुलिस पर भी निकाला गुस्सा

ओसियां विधायक ने हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए भाषण का गुस्सा पुलिस पर भी निकालती नजर आईं. दरअसल, हनुमान बेनीवाल की सभा में पुलिस का जाब्ता ज्यादा लगा हुआ था और दिव्या मदेरणा की सभा में पुलिस जाब्ता कम लगा होने की वजह से पुलिस कांस्टेबल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि "कहां की ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखी है जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वालों को नहीं पकड़ा गया और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए.

Advertisement
जोधपुर पुलिस हनुमान शरणम गच्छामि हो गई है. मैं महिला हूं और मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, फिर भी एक कांस्टेबल भेजा है. मुझे जनता की सुरक्षा मिली हुई है. तुम्हारी सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-'मोदी की गारंटी' वाले बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- राजस्थान की योजनाओं को केंद्र में लागू करें