Rajasthan: 'डोटासरा की पर्ची बदलने वाली है' राजस्थान के मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष का बता दिया भविष्य!

राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत के आरोपों पर भी जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल फोटो)

Rakasthan News: राजस्थान विधानसभा का सत्र 01 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर भजनलाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बीजेपी की सत्ता समन्वय बैठक में अपने विधायकों से कहा कि विपक्ष आगामी विधानसभा सत्र में हंगामा करेगा, लेकिन हमें पूरी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से सदन में जाना है. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 31 अगस्त को होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे बुलाई गई है. इस बार विधानसभा का मुख्य फोकस विधायी कार्यों पर रहेगा.

28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि सत्र से पहले 28 अगस्त को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता स्पीकर देवनानी करेंगे. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा. वहीं एक सितंबर को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होगी, जिसमें सत्र का एजेंडा और कामकाज तय किया जाएगा. 

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में डीएपी खाद का कोई संकट नहीं है. सरकार हर संभव कदम उठा रही है और केंद्र सरकार से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों को तथ्यहीन और निराधार बताया.

डोटासरा को जोगाराम पटेल का जवाब 

इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि वे बार-बार पर्ची बदलने का बयान दे रहे हैं, लेकिन असलियत यह है कि उनकी ही पर्ची बदलने वाली है. पार्टी में उन्हें लगातार किनारे किया जा रहा है. 

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर सत्ता और संगठन के तालमेल को लेकर महामंथन किया है. उन्होंने कहा कि सभी के सुझावों से प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी. 

यह भी पढे़ं- 

राजस्‍थान सीएम ने पंचायत और न‍िकाय चुनाव पर बनाई रणनीति, बताया क‍िसे म‍िलेगा ट‍िकट

Rajasthan: 'कोटा में हर 5 KM की दूरी पर खुलेगा अस्पताल', ओम बिरला ने कर दिया बड़ा ऐलान