राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती, पटना में आज सुबह बिगड़ी थी तबीयत

पटना में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ने पर जयपुर लाने के लिए विशेष विमान भेजा गया था. जिसमें डॉक्टरों की एक विशेष टीम भी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार देर शाम पटना से विशेष विमान के जरिए जयपुर लाया गया. जहां पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि वासुदेव देवनानी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल उनकी हालात स्थिर है. कल सुबह और जांचों को लेकर करेंगे फैसला. 

पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने गए थे पटना

वासुदेव देवनानी पटना में अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए थे. हालांकि, सुबह अचानक से उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया. वहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें सीवियर एसिडिटी की बात सामने आई. 

विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर राजस्थान सरकार भी अलर्ट हो गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर वासुदेव देवनानी से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्य सरकार के निर्देश पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक माहेश्वरी और डॉ. गिरधर गोयल को विशेष विमान से पटना भेजा गया. वहां से उन्हें वापस शाम को जयपुर लाया गया. 

पहले से बेहतर है देवनानी का स्वास्थ्य

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि देवनानी को देर शाम विमान से पटना से जयपुर लाया गया और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई ('आईसीयू') में भर्ती किया गया. देवनानी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. स्टेट हेंगर से भी वो अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठकर SMS अस्पताल पहुंचे. 

Advertisement

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विधानसभा अध्यक्ष के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. मैं प्रभु से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." वहीं, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी वासुदेव देवनानी जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: चूरू का जवान देश की सेवा में शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा; कल आएगा पार्थिव शरीर

Advertisement