विज्ञापन

राजस्थान: चूरू का जवान देश की सेवा में शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा; कल आएगा पार्थिव शरीर

चूरू जिले के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. वह 5 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और गोरखा राइफल रेजिमेंट (फ्रंटियर फोर्स) में नायक के पद पर तैनात थे.

राजस्थान: चूरू का जवान देश की सेवा में शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा; कल आएगा पार्थिव शरीर

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सेना के जवान सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. राजगढ़-सादलपुर तहसील के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी सेना की यूनिट 5 GR में नायक के पद पर लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में तैनाती थी. शहीद जवान का पार्थिव देह मंगलवार को सुबह राजगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचेगी. इसके बाद तिरंग यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पैर फिसलने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान जवना सतीश कुमार स्वामी का पैर फिसल गया, जिसके बाद हुए हादसे में उनकी मौत हो गई. शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार (21 जनवरी) राजगढ़ के शहीद स्मारक पर पहुंचेगा, यहां से उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

5 साल पहले सेना हुए थे भर्ती

इसके बाद गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद सतीश कुमार के परिवार के मुखिया को छोड़कर अभी तक अन्य परिजनों को सूचना नहीं दी गई है. वह पांच साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी. सतीश स्वामी का एक भाई है. 

यह भी पढे़ं- 

झुंझुनूं का एक और लाल देश की सेवा में शहीद, जम्मू कश्मीर में थी तैनाती; कल गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर

जम्मू-कश्मीर में शहीद राजस्थान के 2 जवानों की नम आंखों से अंतिम विदाई, खाई में सेना के ट्रक गिरने से हुआ था हादसा

जन्मदिन पर पसरा मातम लेह में तैनात राजस्थान के जवान की मौत, पार्थिव शरीर आते ही गांव में छाई मायूसी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close