Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में 'युवा संसद' में 140 युवाओं ने लिया हिस्सा, देवनानी बोले- कोई भी व्यक्ति संविधान को बदल नहीं सकता है

Vasudev devnani: विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर है. आज का युवा ही सच्चा भारत है और युवाओं के मजबूत कंधों पर राष्ट्र का भविष्य है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Youth Parliament 2025: कल (26 मार्च) राजस्थान विधानसभा में 'विकसित भारत युवा संसद' आयोजित हुई. इसके लिए राज्य के सभी जिलों से 18 से 25 वर्ष के 140 युवाओं का चयन किया गया था. इनमें से 3 युवाओं का चयन होगा, जो राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे. इस दौरान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा, "देश का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर है. आज का युवा ही सच्चा भारत है और युवाओं के मजबूत कंधों पर राष्ट्र का भविष्य है." उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च है, उसे कोई नहीं बदल सकता और ना ही उसे कोई समाप्त कर सकता है. वह हमारी शक्तियों का केन्द्र है और हमारे लोकतंत्र के लिए पूजनीय है. इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है, विकसित भारत के लिए हमें संविधान के अनुकूल ही चलने की आवश्यकता है. 

नेता प्रतिपक्ष बोले- विविधता के बावजूद राष्ट्र प्रथम

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली का भी संबोधन हुआ. इसे संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि देश का हर कोना निराला है और हर कोने के लोगों में विविधता होने के बावजूद राष्ट्र प्रथम है, जो हमारे लोकतंत्र की खासियत है. 

Advertisement

राजनीति विकास की नींव है- जूली

जूली ने कहा, "युवा सही दिशा में जायेगा तो देश तरक्की करके नई ऊंचाइयां छूएगा. भारत की विविधता और लोकतंत्र की एकीकृत भावना को स्वीकार किया. उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि राजनीति विकास की नींव है." उन्होंने जोर देकर कहा कि सही दिशा के साथ, युवा राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बैरवा को धमकी मिलने पर जूली का सवाल, पूछा- जेल में कैसे पहुंच रहे मोबाइल?