विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में 'युवा संसद' में 140 युवाओं ने लिया हिस्सा, देवनानी बोले- कोई भी व्यक्ति संविधान को बदल नहीं सकता है

Vasudev devnani: विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर है. आज का युवा ही सच्चा भारत है और युवाओं के मजबूत कंधों पर राष्ट्र का भविष्य है.

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में 'युवा संसद' में 140 युवाओं ने लिया हिस्सा, देवनानी बोले- कोई भी व्यक्ति संविधान को बदल नहीं सकता है

Youth Parliament 2025: कल (26 मार्च) राजस्थान विधानसभा में 'विकसित भारत युवा संसद' आयोजित हुई. इसके लिए राज्य के सभी जिलों से 18 से 25 वर्ष के 140 युवाओं का चयन किया गया था. इनमें से 3 युवाओं का चयन होगा, जो राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे. इस दौरान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा, "देश का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर है. आज का युवा ही सच्चा भारत है और युवाओं के मजबूत कंधों पर राष्ट्र का भविष्य है." उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च है, उसे कोई नहीं बदल सकता और ना ही उसे कोई समाप्त कर सकता है. वह हमारी शक्तियों का केन्द्र है और हमारे लोकतंत्र के लिए पूजनीय है. इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है, विकसित भारत के लिए हमें संविधान के अनुकूल ही चलने की आवश्यकता है. 

नेता प्रतिपक्ष बोले- विविधता के बावजूद राष्ट्र प्रथम

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली का भी संबोधन हुआ. इसे संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि देश का हर कोना निराला है और हर कोने के लोगों में विविधता होने के बावजूद राष्ट्र प्रथम है, जो हमारे लोकतंत्र की खासियत है. 

राजनीति विकास की नींव है- जूली

जूली ने कहा, "युवा सही दिशा में जायेगा तो देश तरक्की करके नई ऊंचाइयां छूएगा. भारत की विविधता और लोकतंत्र की एकीकृत भावना को स्वीकार किया. उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि राजनीति विकास की नींव है." उन्होंने जोर देकर कहा कि सही दिशा के साथ, युवा राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बैरवा को धमकी मिलने पर जूली का सवाल, पूछा- जेल में कैसे पहुंच रहे मोबाइल?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close