Rajasthan: भाभी ने चाय पिलाने के लिए भतीजे को घर पर बुलाया, चाचा ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Tonk Crime News: टोंक में मृतक सुरेश गुर्जर की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में सभी 5 आरोपी.

Tonk Crime News: टोंक में रिश्तेदारों ने चाय पिलाने के बहाने भतीजे की हत्या कर दी. टोंक जिले के बेलहडी गांव में आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में 3 चाचा और भाई-भाभी को गिरफ्तार किया गया है. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है. पांचों आरोपियों ने सुरेश गुर्जर को कुल्हाडी और डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद उसे राजकीय अस्पताल दुनी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सुरेश गुर्जर की हत्या के आरोप में पुलिस ने सभी रिश्तेदार रामेश्वर गुर्जर, बाबू लाल गुर्जर, छोटू लाल गुर्जर, सोनू गुर्जर और लक्ष्मी देवी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. इस केस में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मृतक के भाई मनराज गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि परिवार में जमीन विवाद के चलते रिश्तेदारों ने घटना को अंजाम दिया. उनके गांव में गंगा प्रसादी की रसोई थी. सुरेश और मनराज गुर्जर दोनों साथ खाना खाने जा रहे थे. इसी रास्ते में उनके चाचा रामेश्वर का भी घर है. जहां उनकी पत्नी के साथ अन्य आरोपी भी बैठे थे.

उन्होंने घर पर चाय पीने के लिए बुलाया. जैसे ही सुरेश खाट पर बैठा, उन्होंने हमला कर दिया. सुरेश जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद बाइक पर बैठाकर घर ले गए. घर से टैक्सी की और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

खेत की मेड के बीच था पारिवारिक विवाद

जानकारी के मुताबिक, मेड़बन्दी के मामले को लेकर 8-10 दिन पहले विवाद हुआ था. इसे मिलकर बैठकर सुलझा लिया गया था. कुछ दिन पहले उसकी चाची ने मृतक के भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करवा दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजधानी में स्‍कूल जैसी जगह भी बच्‍च‍ियां सुरक्ष‍ित नहीं, 7 साल की बच्‍ची से रेप पर गहलोत ने सरकार को घेरा