काले भंवरे से सावधान रहें... काटने से जा सकती है जान, 65 साल के बुजुर्ग की मौत से बाड़मेर में दहशत

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की काले भंवरे के काटने से मौत हो गई. जिसने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर .

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत काले भंवरे के काटने से हो गई. यह घटना जिले के चौहटन उपखंड के दीनगढ़ गांव के पास हुई. इस अनोखे मामले ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि काले भंवरे को आमतौर पर जहरीला जीव नहीं माना जाता. इस घटना ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

हरजीराम पुत्र नवलाराम अपने परिवार के साथ रामदेवरा में बाबा के दर्शन करने गए थे. गांव लौटते समय उनके वाहन में अचानक एक काला भंवरा आया और उसने हरजीराम को काट लिया. काटने के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने बिना देरी किए उन्हें चौहटन जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने परिवार और पूरे गांव को सदमे में डाल दिया.

पहली बार ऐसा मामला

काले भंवरे के काटने से मौत का यह मामला अपने आप में अनोखा है. आमतौर पर सांप या बिच्छू जैसे जीवों को ही खतरनाक माना जाता है. लेकिन इस घटना ने काले भंवरे के खतरे को भी सामने ला दिया है. लोग अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या भंवरे भी इतने खतरनाक हो सकते हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भंवरे के काटने से मौत की वजह क्या थी. गांव में शोक की लहर है और लोग इस घटना से सतर्क हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 50 फीट गहरे कुंए में दो विशाल अजगर... 8 महीने महीने बाद निकले बाहर, ग्रामीणों में थी दहशत