Bear attack in Rajsamand: राजसमंद जिले के गजपुर पंचायत के थोरिया गांव के पास भाली बस्ती में आज यानी शनिवार की सुबह एक दुखद घटना घटी. शौच के लिए घर से निकले 75 साल के बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला कर दिया और खेत में खींच ले गए. शोर सुनकर जब ग्रामीण उन्हें बचाने पहुंचे, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.
अंधेरे में बुजुर्ग पर किया हमला
केलवाड़ा पुलिस ने बताया कि भाली बस्ती निवासी सवालाल बलाई तड़के करीब चार बजे अपने घर के बाहर शौच के लिए निकले थे. उसी दौरान, शिकार की तलाश में भटक रहे दो भालुओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया.वृद्ध की चीख सुनकर घर के सदस्य और आसपास के लोग दौड़े.
बुरी तरह से नोच कर मार डाला
उन्होंने देखा कि दोनों भालू सवालाल को घसीटते हुए खेतों की ओर ले जा रहे हैं. मृतक के परिजन प्रकाश, सोहनलाल, भूरालाल और पन्नालाल तुरंत लाठियां लेकर खेतों की तरफ दौड़े. लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, तो दोनों भालूओं ने वृद्ध को बुरी तरह से नोच कर मार डाला. उन्हें भगाने की कोशिश की गई पर उनपर कोई असर नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी डालकर भालुओं को डराया, जिसके बाद वे जंगल की ओर भाग गए.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप
गंभीर रूप से घायल सवालाल बलाई को तुरंत घर लाया गया, लेकिन भालुओं के हमले में उन्हें इतनी गहरी चोटें आई थीं कि उनकी मौत हो गई. इसके पास पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसपर पुलिस ने शव को केलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पहाड़ों की आग के कारण किया रिहायशी इलाकों का रूख
स्थानीय लोगों ने बताया कि गजपुर-अंटालिया क्षेत्र के पहाड़ों में पिछले करीब पंद्रह दिनों से आग लगी हुई है. इस वजह से जंगली जानवर काफी परेशान हैं और भोजन-पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. अब वे आबादी वाले इलाकों में भी पहुंचने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों और हिंसक जानवरों का सामना होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस दुखद घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जेल प्रहरी परीक्षा 2025 देने आईं महिलाओं को कड़ी चेकिंग से पड़ा गुजरना,उतारने पड़े मंगलसूत्र और चूड़ियां
वीडियो देखे