भाई दूज मनाने जा रहा था परिवार, ट्रेलर से बचने के चक्कर में खाई में गिरा टैंपो; पति-पत्नी और बच्चों सहित 4 की मौत

राजस्थान के ब्यावर में गुरुवार शाम पाखरियावास चौराहे पर एक दर्दनाक हादसे में टैंपो खाई में गिरने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. ट्रेलर की लापरवाही से हुए हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक दर्दनाक हादसे में टैंपो खाई में गिरने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया. सदर थाना क्षेत्र के पाखरियावास चौराहे पर ट्रेलर से बचने के चक्कर में सवारियों से भरा एक टैंपो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें सवार एक दंपति और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है.

ट्रेलर की लापरवाही से गया हादसा 

जानकारी के मुताबिक, सैंदडा रोड, मोतीनगर निवासी राजू काठात (34) अपनी पत्नी पूनम (30) और चार बच्चों—लक्की (4), रियाज (2.5), हीना (7) और अलीशा (5) के साथ टैंपो में सवार होकर खीमपुरा जा रहे थे. वे भाई-दूज का त्योहार मनाने के लिए उत्साहित थे. पाखरियावास चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने लापरवाही से टैंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो अनियंत्रित होकर पास की खाई में जा गिरा. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.

राहगीरों ने की मदद

हादसे के बाद आसपास के राहगीरों और श्री सीमेंट की एम्बुलेंस ने तुरंत घायलों को खाई से निकाला और राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान राजू, पूनम, लक्की और रियाज ने दम तोड़ दिया. हीना और अलीशा का इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है.

पुलिस ने शुरू की जांचहादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी राजेश कसाना, सिटी थाने से एसआई रोडूराम और सदर थाने से प्रकाशराम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

परिवार में छाया मातम

यह हादसा मोतीनगर के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया. भाई-दूज के त्योहार की खुशी एक पल में मातम में बदल गई. स्थानीय लोगों में ट्रेलर चालक की लापरवाही को लेकर गुस्सा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- दिलीप चौहान

यह भी पढ़ें- ‘विकसित राजस्थान' दस्तावेज में राज्य को 4,300 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य