प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 28 परीक्षार्थियों को मारा डंक, ICU में भर्ती युवती

Rajasthan News: मधुमक्खियों के हमले के दौरान मौके पर 25 से 28 परीक्षार्थी मौजूद थे. सभी को मधुमक्खियों ने उन्हें डंक मार दिया था. इस दौरान परीक्षार्थियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल की तस्वीर

Bees Attack in Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा में एक अजीब घटना सामने आ गई. इस दौरान शहर से 5 किलोमीटर दूर सर्वोदय टीटी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घटना कि सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. मधुमक्खियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही बाहर खड़े छात्र छात्राओं पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवती का जिला अस्पताल के ICU में उपचार चल रहा है, पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है.

परीक्षा केंद्र के बाहर मधुमक्खियों ने किया हमला

मधुमक्खियों के हमले में गंभीर घायल हुई 21 वर्षीय लीलेडा व्यासन निवासी परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर ने बताया कि शनिवार को प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए उसका सेंटर माटूडा स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज आया था, वह भी अन्य परीक्षार्थियों के साथ केंद्र के बाहर खड़ी थी. उस समय 9 बजे हुए थे, इस दौरान अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया.

Advertisement

मधुमक्खियों के हमले के दौरान मौके पर 25 से 28 परीक्षार्थी मौजूद थे. सभी को मधुमक्खियों ने उन्हें डंक मार दिया था. इस दौरान परीक्षार्थियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर बूंदी प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और प्राथमिक उपचार किया.

Advertisement

परीक्षा देते समय हो अचेत हो गई छात्रा

परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में चले गए, इसी बीच पेपर देते समय वह अचेत हो गई. आईसीयू में भर्ती सोनिया ने बताया कि उसने 20 से अधिक प्रश्न हल कर लिए थे, लेकिन अस्वस्थ होने से वह अचेत हो गई. युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उसे भर्ती कर लिया गया है.

Advertisement

घायल सोनिया का मुंह पर सूजन होने के साथ सिर में तेज दर्द हो रहा था. सूजन से आंखें नहीं खुल पा रही थीं. फिलहाल ICU में उसका इलाज जारी है. उधर युवती के पिता हरि प्रकाश गुर्जर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के उनकी पुत्री मधुमक्खी के हमले में घायल हो गई है. इस पर वह अस्पताल आए हैं.

बूंदी में 20 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी का पेपर संपन्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के निर्देशों के क्रम में आयोजित प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 बून्दी जिला मुख्यालय पर निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 03.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: बीजेपी विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, विभाग ने क्षेत्र के विकास फंड पर लगा दी रोक

Topics mentioned in this article