Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों को लेकर एक और पहल करने जा रही है. सरकार की इस पहल से किसानों के बेटे को लाभ होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि अगले महीने हम पॉलिसी ला रहे हैं. जिसमें किसान के बेटे को आगे बढाने पर फोकस होगा. सीएम ने आगे कहा कि 2027 में प्रदेश के किसानों को दिन में बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
22 जिलों में दिन में मिल रही बिजली
कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा कि अभी 22 जिलों में दिन में बिजली की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री ने सरकार के किसान हितैषी योजनाओं की बात करते हुए कहा कि किसान के लिए बीज कीटनाशक की व्यवस्था की है. मोबाइल वैन से पशुओं को देखने के लिए पहल की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में कट मनी होती थी. नेहरू जी कहते थे कि 100 रूपये भेजते हैं तो 15 पैसे मिलते हैं, लेकिन आज किसान निधि, योजना का पूरा पैसा मिल रहा है.
सीएम ने की किसानों से मिट्टी जांच कराने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम बनने के बाद से किसानों की चिंता करते हैं. कांग्रेस ने किसान निधि को चुनावी कहा था, लेकिन आज ये 21 वीं किस्त जारी की है. किसानों को खेतों में कम यूरिया काम में लेने और मिट्टी की जांच करवाने की अपील भी मुख्यमत्री ने की. साथ ही सीएम ने कहा कि हम विकास करें, लेकिन विरासत का भी ख्याल रखें. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए कल्याणकारी काम किए हैं.
घोषणा पत्र को लागू करके 70 लाख किसानों को सम्मान निधि दी है, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसान के साथ कोई भी गड़बड़ी करेगा. चाहे कितना भी बड़ा हो, बख्सा नहीं जाएगा. गिरदावरी में गफलत पर 16200 टोकन निरस्त किये, छह गिरदावर को सस्पेंड किया. बीस पटवारी को नोटिस दिया और 100 ई मित्र का लाइसेंस निरस्त किया गया है. किसानों के साथ जो जालसाजी करेगा, वो भजनलाल सरकार में बच नहीं पाएगा.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: 27 नवंबर को सड़कों पर उतरेंगे हजारों किसान, चार साल से अटके बीमा क्लेम के 88 करोड़ रुपये