विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2024

Rajasthan: उपसरपंच की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, पत्नी और बेटे ने भी तोड़ा दम

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले की बड़लियास ग्राम पंचायत में उप सरपंच की मौत के बाद सदमे में गए बेटे और पत्नी की हालत नजुक बनी हुई थी.

Rajasthan: उपसरपंच की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, पत्नी और बेटे ने भी तोड़ा दम
उप सरपंच की मौत के बाद बेटे और पत्नी की मौत
NDTV Reprter

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले की बड़लियास ग्राम पंचायत में उप सरपंच की मौत का मामला सामने आया है. रविवार को क्षेत्र के उप सरपंच सत्यनारायण सोनी की शनिवार को खेत में काम करते समय अचानक मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.  उप सरपंच की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम का माहौल छा गया.

खेत में काम करते हुई मौत

पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण सोनी के छोटे भाई सुरेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई शनिवार सुबह खेत में काम करने गया था. और वहां काम करते हुए अचानक वह बेहोश हो गया. उप सरपंच को बेहोश देखकर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजनों ने सत्यनारायण को बेहोशी की हालत में बड़लियास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. 

 बेटे आशुतोष और पत्नी की सदमें से हुई मौत

सत्यनारायण की मौत की खबर सुनते ही उनके बेटे आशुतोष और पत्नी ममता सोनी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें परिजन भीलवाड़ा अस्पताल ले गए. जहां रविवार को उन दोनों की भी मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी. ड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत  मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मां-बेटे के शवों का  पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवा रहे है.

एक साथ जलेगी मां-बेटे की चिता

 बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि बड़लियास ग्राम पंचायत के उपसरपंच की खेत में काम करते समय अचानक मौत हो गई. सदमे के कारण उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई. फिलहाल अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के आसमान में काले बादलों का डेरा, जयपुर सहित 32 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close