Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार रात अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या की गई थी. वहीं इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी दीपक नागर एक साइको किलर है, जिसने मौत का तांडव मचाया है. उसने केवल चौकीदार की ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों की भी हत्या कर दी. यह खुलासा तब हुआ जब चौकीदार की हत्या के आरोप में दीपक नायर के घर की तलाशी ली गई. तो उसके कमरे से दो और शव बरामद किया गया. यानी दीपक नागर ने एक नहीं एक साथ तीन मर्डर को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि दीपक ने मोनू टांक और संदीप पुरोहित के साथ पहले शराब पार्टी की, वहीं शराब पार्टी के दौरान ही उन दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद 5 किलोमीटर दूर दूर सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अय्यप्पा मंदिर पहुंचा. जहां उसने चौकीदार लाल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के घर से गुरुवार को आंशिक रूप से जले हुए दो शव बरामद किए गए.
घर की तलाशी में पुलिस को मिले दो शव
सुभाष नगर के थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि अयप्पा मंदिर के सुरक्षा कर्मी की हत्या के आरोप में दीपक नायर को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि आज जब पुलिस की टीम उसके घर तलाशी के लिए पहुंची तो वहां दो लोगों के शव मिले, जिनकी पहचान संदीप पुरोहित और मोनू टांक के रूप में हुई है. सिंह ने कहा कि शव आंशिक रूप से जले हुए थे और कई जगहों पर चोट के निशान थे. थानाधिकारी के अनुसार मृतक संदीप और मोनू, आरोपी दीपक नायर के दोस्त थे.
सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार तीनों ने मंगलवार रात नायर के घर पर पार्टी की थी. जांच के अनुसार इस दौरान कुछ कहासुनी हो गई और नायर ने संदीप व मोनू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और शवों को जलाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि शवों को अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है और आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
लाल सिंह की हत्या धारदार हथियार से की गई
उन्होंने बताया कि आरोपी नायर मंगलवार रात करीब दो बजे अयप्पा मंदिर में घुसा और जब सुरक्षा गार्ड लाल सिंह उठकर अपने कमरे से बाहर आया, तो नायर ने उसे लात-घूंसों से पीटकर धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिंह ने कहा कि नायर शव के पास कुछ देर बैठा रहा और फिर चला गया. उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः Kota Suicide: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, झाड़ियों में मिला छात्र का शव