
Coaching student commits suicide in kota: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव खाली पड़ी भूखड़ प्लानिंग की झाड़ियों में मिला है. पुलिस के मुताबिक, रोशन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. वह नया नोहरा क्षेत्र में रहकर तैयारी कर रहा था. अगले महीने 4 मई को होने वाले नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने दिल्ली में रह रहे मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. लैंडमार्क सिटी के नजदीक बेंचमार्क इलाके में झाड़ियों में कुन्हाड़ी थाना पुलिस को छात्र अचेत अवस्था में मिला. पुलिस की टीम छात्र को जब अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
एमबीएस हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखवाया शव
कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया, "मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई. छात्र ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है, शुरुआती तौर पर मौत की यही वजह मानी जा रही है." फिलहाल मृतक छात्रा के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
तीन दिन पहले परिजन चले गए, लेकिन छात्र नहीं गया
मौके पर छात्र के पास मोबाइल भी पड़ा मिला था, जिस पर लगातार फोन आ रहे थे. पुलिस ने तभी फोन पर बात करते हुए परिजनों को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. छात्र रोशन शर्मा के परिजन तीन दिन पहले कोटा आए थे. तब छात्र का हॉस्टल खाली करवा कर सामान लेकर चले गए थे. लेकिन छात्र रोशन शर्मा परिजनों के साथ नहीं गया. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X अकाउंट ब्लॉक, IT मंत्रालय के ऑर्डर पर एक्शन