
Pak govt account blocked in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X अकाउंट ब्लॉक कर दिया. 23 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई. भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन का आरोप लगाते हुए सख्त कदम उठाए. वहीं, IT मंत्रालय के ऑर्डर पर X ने भी एक्शन लिया है. बीते दिन (23 अप्रैल) पीएम नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक में सिंधु जल संधि निलंबित करने, अटारी चेक पोस्ट बंद करने और राजनयिक संबंध सीमित करने का फैसला लिया. दोनों देश अपने उच्चायोगों में स्टाफ को 55 से घटाकर 30 करेंगे. सार्क वीजा छूट योजना भी रद्द कर दी गई.
एनआईए ने शुरू की आतंकी हमले की जांच
साथ ही एनआईए ने हमले की जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को "निर्दोष नागरिकों पर कायराना कृत्य" करार दिया. बुधवार को सीसीएस की दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
सिंधु जल संधि भी निलंबित करने का भी फैसला
भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित कर दिया है. इन अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. साथ ही, भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग से रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. दोनों पक्षों से इन पदों से जुड़े 5 सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा.
इसके अलावा, भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता, यह निलंबन जारी रहेगा.
पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द
भारत ने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण स्थलीय मार्ग अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है. भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई 2025 तक आईसीपी के माध्यम से स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है. इस तारीख के बाद दोनों देशों के बीच सभी स्थलीय यात्रा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित रहेगी. इसके साथ ही, सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस योजना के तहत जारी सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः "बेगुनाहों को क्यों मार रहे हो" कहकर आतंकियों से भिड़ गया था आदिल, क्या बोला परिवार?