Rajasthan: मिलावट गिरोह पर भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्पेशल टीम ने 200 किलो सिंथेटिक पनीर किया जब्त 

DST इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि बयाना में पिछले काफी दिनों से सिंथेटिक पनीर बनाने की सूचना मिल रही थी. इस पर बयाना में नगर पालिका कार्यालय के पीछे ईदगाह रोड और शिव कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थानों पर टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई. पनीर बनाने की ये फैक्ट्रियां किराए के मकानों में चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिलावटी पनीर के साथ पकड़े गए आरोपी

जिला पुलिस की स्पेशल टीम (DST) ने सिंथेटिक पनीर बनाने की सूचना पर बयाना में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो पनीर जब्त किया है. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बनाने के काम आने वाली सामग्री भी जब्त की. DST ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना देकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर बुलाया. फूड सेफ्टी के अधिकारीयो द्वारा जब्त किए गए पनीर की सैंपलिंग की कार्रवाई की. DST ने मौके से जब्त किए गए पनीर, अन्य सामग्री और पनीर बना रहे चार लोगों को डिटेन कर स्थानीय थाना पुलिस को सौंपा है.

दो क्विंटल पनीर, 300 लीटर पाम ऑयल बरामद 

DST इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि बयाना में पिछले काफी दिनों से सिंथेटिक पनीर बनाने की सूचना मिल रही थी. इस पर बयाना में नगर पालिका कार्यालय के पीछे ईदगाह रोड और शिव कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थानों पर टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई. पनीर बनाने की ये फैक्ट्रियां किराए के मकानों में चल रही हैं. DST इंचार्ज ने बताया कि दोनों स्थानों से करीब दो क्विंटल पनीर, 300 लीटर पाम ऑयल, 60 किलो मिल्क पाउडर और अन्य सामग्री जब्त की गई है.

Advertisement

सैंपलिंग लेकर की कार्रवाई 

इसके साथी पनीर बना रहे चार लोग उत्तर प्रदेश के गोवर्धन मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव पैंठा निवासी ओम प्रकाश, डीग जिले के पास्ता गांव निवासी महेंद्र सिंह, शहजाद खान और को डिटेन किया गया है. कार्रवाई के संबंध में फूड सेफ्टी विभाग को सूचना दी गई और फूड सेफ्टी के अधिकारीयो ने मौके पर पहुंच कर सैंपलिंग की कार्रवाई की.

Advertisement

होती है दिल्ली और अन्य राज्यों में सप्लाई 

बता दें कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगी के साथ-साथ अधिकतर गांवों में नकली दूध का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. इस कारोबार में मेवात का दूधिया वर्ग पूरी तरह संलिप्त है. दूध डेरी मालिक टैंकरों से इस सफेद जहर को दिल्ली के साथ विभिन्न राज्यों में पहुंचाने का काम करते हैं.

Advertisement