Rajasthan: SOG का बड़ा एक्शन, SI भर्ती परीक्षा 2021 में लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर परीक्षा पास करने वाला गिरफ्तार 

14 सितंबर 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों का लीक सॉल्वड पेपर विनोद कुमार जाट ने कार्तिकेय शर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये भेजा था. इसके बाद यह पेपर रिंकू यादव तक पहुंचाया गया, जिसे पढ़कर उसने परीक्षा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रिंकू यादव.

SI Paper Leak: अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. और SOG वी.के. सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण संख्या 10/2024, पुलिस थाना SOG में अनुसंधान के दौरान डीग जिले के रहने वाले अभियुक्त रिंकू यादव की संलिप्तता सामने आई थी, जिसे अब पकड़ लिया गया है. 

पेपर लीक के तथ्यों के आधार पर रिंकू यादव को दस्तयाब कर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक 55 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सहित कुल 126 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अनुसंधान में पाया गया कि अभियुक्त रिंकू यादव ने पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिकेय शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा के साथ मिलकर पेपर लीक गिरोह सदस्य विनोद कुमार जाट से संपर्क किया. इस गिरोह से उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का लीक सॉल्वड पेपर प्राप्त करने के लिए 8 लाख रुपये का सौदा तय किया गया था.

लीक सॉल्वड पेपर व्हाट्सएप के जरिये भेजा

14 सितंबर 2021 को आयोजित उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों का लीक सॉल्वड पेपर विनोद कुमार जाट ने कार्तिकेय शर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये भेजा था. इसके बाद यह पेपर रिंकू यादव तक पहुंचाया गया, जिसे पढ़कर उसने परीक्षा दी थी.

जांच में यह भी सामने आया कि रिंकू यादव ने लीक सॉल्वड पेपर के आधार पर लिखित परीक्षा दी और हिन्दी विषय में 126.01 अंक तथा सामान्य ज्ञान में 160.65 अंक, कुल 286.66 अंक प्राप्त किए. हालांकि अंतिम चयन सूची में उसका नाम शामिल नहीं हो सका, फिर भी उसने आपराधिक षड्यंत्र कर सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर अवैध रूप से परीक्षा उत्तीर्ण की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- '5 साल भी पूरा नहीं करेगी सरकार' डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री जी 15 तारीख से पहले ही डैश, डैश...