Rajasthan BJP announces new state executive: राजस्थान बीजेपी ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद सूची जारी की गई है. इसमें उपाध्यक्षों से लेकर प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारी समेत कुल 34 पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. कार्यकारिणी को अंतिम रूप देते हुए 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री और 7 मंत्री शामिल किए गए हैं. पार्टी ने एक कोषाध्यक्ष और एक सहकोषाध्यक्ष भी नियुक्त किया है. वहीं, संगठन स्तर पर 1 प्रकोष्ठ प्रभारी और 7 प्रवक्ताओं की भी घोषणा की गई है.
लंबे समय के इंतजार के बाद लिस्ट जारी
लंबे समय से संगठन में बदलाव और नई टीम को लेकर इंतजार चल रहा था. प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर सदराम सुरेशपाल सिंह टीटी (श्रीगंगानगर), नाहरसिंह जोधा (पाली), मुकेश दाधीच (बाड़मेर), बिहारी लाल बिस्नोई (बीकानेर), हनुमान माहौर (कोटा), हकरू महईड़ा (बांसवाड़ा से, ज्योति मिर्धा (नागौर), अल्का मूंदड़ा (उदयपुर) और सरिता गेना (अजमेर) को मौका दिया गया है.
श्रवण सिंह बगडी (सीकर), कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़), भूपेन्द्र सैनी (दौसा) और मिथिलेश गौतम (अजमेर) को महामंत्री नियुक्त किया गया है. नारायण मीणा (जयपुर), अजीत मांडन (जयपुर), अपूर्वा सिंह (बीकानेर), आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर), एकता अग्रवाल (जयपुर), नारायण पुरोहित (सिरोही) और सीताराम पोसवाल (सवाई माधोपुर) को मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है.
इन नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
पंकज गुप्ता (चुरू) कोषाध्यक्ष, सहकोषाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर), प्रकोष्ठप्रभारी विजेन्द्र पूनिया (हनुमानगढ़), कार्यालय सचिव मुकेश पारीक (जयपुर), सोशिल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक (जयपुर), आईटी प्रभारी अविनाश जोशी और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार वशिष्ठ (जयपुर) को नियुक्त किया गया है.
कैलाश वर्मा(जयपुर देहात), कुलदीप धनकड़ (जयपुर), रामलाल शर्मा (बीकानेर), दशरथ सिंह (जयपुर देहात), मदन प्रजापत (जयपुर), राखी राठौड़, (जयपुर) और स्टेफी चौहान (जयपुर) को प्रवक्ता बनाया गया है.
बाबा बालकनाथ समेत ये नाम लिस्ट से बाहर
इस बार विधायक बाबा बालकनाथ, सरदार अजयपाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद सीआर पाटिल और मोतीलाल मीणा को कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है. साथ ही विधायक जितेन्द्र गोठवाल, सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा का नाम भी लिस्ट में नहीं है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी पार्षद के पुत्र की कनाडा में मौत, शव को भारत लाने में आई रुकावट; विदेश मंत्री से लगाई गुहार