अशोक गहलोत पर राधामोहन दास अग्रवाल का शायराना हमला, कहा- 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा'

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने अशोक गहलोत पर तीखा पटलवार करते हुए कहा कि 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा'.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अशोक गहलोत, राधामोहन दास अग्रवाल.

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल जब वो राजस्थान के प्रभारी बनाए गए थे, तब उनके कुछ बयानों को लेकर प्रदेश में बड़ा सियासी बवाल भी मचा था. हालांकि समय के साथ अब पुराने विवाद शांत हो चुके हैं. लेकिन बुधवार को नए साल की शुरुआत के दिन राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला. 9 जिले समाप्त किए जाने पर अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जो हमला किया था, उसके पलटवार में राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा- 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा'.

नए साल की शुभकामना देते हुए भाजपा सरकार को सराहा

दरअसल भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कलैंडर वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को सफलतम सरकार बताया. डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले एक साल में जो क्रांतिकारी कार्य किए है वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए. 

Advertisement

अगले विधानसभा में भी बड़ी बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

भाजपा प्रभारी ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान के विकास के नए आयाम स्थापित किए, वहीं राजस्थान में अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य, भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करने का ऐतिकासिक कार्य 2024 में किया गया. ऐसे में यह भी तय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार अगले विधानसभा चुनावों में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 

Advertisement

गहलोत पर राधामोहन दास अग्रवाल का तीखा हमला

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अशोक गहलोत पर प्रदेश की जनता बोल चुकी है, विधानसभा चुनाव 2023 में उनको बता चुकी है कि उन्होंने प्रदेश में कितनी मेहनत की. गहलोत ने कितनी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सरकार चलाई इसका भी जवाब सरकार ने दे दिया. 

Advertisement
ऐसे में गहलोत को यह विचार करना चाहिए कि उनकी सरकार जनता की निगाह में असफल क्यों हुई ? ‘‘तू इधर-उधर की न बात कर, तू बता कि कारवां कहां लुटा‘‘. राजस्थान की बात करें और बताओं की चुनाव क्यों हारे ?

गहलोत को मूल्याकंन करना चाहिएः राधामोहन 

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि गहलोत को बैठकर मूल्यांकन करना चाहिए, हमारा चुनाव चार साल बाद है, हम चुनाव में पहले से अधिक सीटें लेकर आएंगे. हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार 160 से 170 सीटें जीतेंगे. अशोक गहलोत पराजय बोध में है. यह कहा जा सकता है कि खिसियानी बिल्ली..... 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में ली बैठक

इससे पूर्व डॉ अग्रवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की और संगठन पर्व प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया उपस्थित रहें. बैठक में डॉ अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को संगठन पर्व कार्यक्रम सुचारू एवं समयबद्ध रूप से चलाने के लिए निर्देशित किया. 

नगर पालिका उपचुनाव के बारे में हुई चर्चा

वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन पर्व की समीक्षा की और आगामी नगर पालिका के उप चुनाव के बारे में चर्चा की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, बाबा बालकनाथ, सरदार अजयपाल सिंह, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडण, मिथिलेश गौतम, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट में बदलाव जल्द, राधामोहन दास अग्रवाल बोले- "पुराने पेड़, सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे"