India-Pakistan Attack News: "ब्‍लैकआउट होते ही आने लगी धमाके की आवाज", राजस्थान सीमा के लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

India-Pakistan Attack: राजस्‍थान में सीमा के जिले के लोगों ने बताया क‍ि पहले उन्हें लगा कि कुछ पटाखे फूट रहे हैं, लेक‍िन जैसे ही वो घर की छत पर पहुंचे तो असली बम दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर के लोगों ने बताया क‍ि पहले लगा पटाखे फूट रहे हैं. छत पर गया तो पहली बार बम देखा.

India-Pakistan Attack: पाक‍िस्‍तान ने गुरुवार रात (8 मई) को राजस्थान के 5 जिलों - जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर - को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान ने 1971 की लड़ाई के बाद पहली बार राजस्‍थान के तीन एयरबेस पर हमले की कोशिश की. पाकिस्तानी रॉकेटों से बीकानेर के नाल एयरबेस (Naal), जोधपुर संभाग के फलोदी एयरबेस (Phalodi) और बाड़मेर के उत्‍तरलाई एयरबेस (Uttarlai) को टारगेट करने की कोश‍िश की. लेक‍िन भारतीय सेना ने इन कोशिशों को नाकाम कर द‍िया. इससे पहले 1965 और 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जैसलमेर, बाड़मेर से लेकर जोधपुर तक बमबारी की थी. 

व‍िस्‍फोटक जमीन पर नहीं ग‍िरा 

राजस्थान के एक स्थानीय निवासी ने कहा, "रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज आ रही थी लेकिन एक भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ. अभी शांति का माहौल है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. " 

Advertisement

देखें स्थानीय निवासी का वीडियो-:

Advertisement

"पहले हमें लगा कि कुछ पटाखे फूट रहे हैं"

जैसलमेर के एक स्‍थानीय निवासी ने बताया, "जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि कुछ पटाखे फूट रहे हैं लेकिन हम जैसे ही घर की छत पर पहुंचे तो हमने असली बम देखे. हमें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पाकिस्तान ने जितने बम फेंके, वे सभी निष्क्रिय कर दिए गए. हमारे मन में कोई डर नहीं है... मैं सभी को कहना चाहूंगा कि एकजुट रहें और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें."

Advertisement

देखें स्थानीय निवासी का वीडियो-:

"मेरे रिश्तेदारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं"

जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय निवासी ने कहा, "पाकिस्तान की गोलीबारी से मेरे घर के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मेरे रिश्तेदारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उनका भी काफी नुकसान हुआ है. रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई. हम देश और सेना के साथ हैं." 

देखें स्थानीय निवासी का वीडियो-:

जयपुर के बॉर्डर के इलाकों में पाकिस्तान के हमलों के बाद हाई अलर्ट रखा गया है और सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच राजस्‍थान में कई ट्रेनें प्रभाव‍ित, सफर करने से पहले देखें ल‍िस्‍ट

ये वीड‍ियो भी देखें-